England vs India Test 2025: हेडिंग्ले में इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में 5 विकेट लेकर इतिहास रचने वाले जसप्रीत बुमराह ने पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने स्पेशल रिक्वेस्ट किया है।
Sunil Gavaskar on Jasprit Bumrah: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने हेंडिग्ले में खेले जा रहे पहले टेस्ट की पहली पारी में 5 विकेट लेकर साबित कर दिया है कि क्यों उन्हें दुनिया का सबसे बेहतरीन बल्लेबाज कहा जाता है। बुमराह ने पहली पारी में 5 विकेट लेकर रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने शुरुआती तीनों विकेट चटकाए थे और अंग्रेजों के सामने काफी चुनौतियां पेश की थी। हालांकि बुमराह ने सीरीज के शुरुआत होने से पहले ही कथित तौर पर कहा था कि वह पूरे 5 मैच नहीं खेल पाएंगे। चयकर्ताओं ने भी इस बात को दोहराया और टीम सेलेक्शन के बाद बताया कि बुमराह शायद सभी 5 मैच नहीं खेलेंगे।
हालांकि जिस तरह से उन्होंने हेडिंग्ले की पहली पारी में प्रदर्शन किया है, उससे भारतीय फैंस के साथ पूर्व क्रिकेटर्स की उम्मीदें उनसे और बढ़ गई हैं। इसी को लेकर भारतीय क्रिकेट टीम के महानतम बल्लेबाजों में से एक सुनील गावस्कर ने स्पेशल रिक्वेस्ट किया है। पहले टेस्ट के तीसरे दिन का खेल शुरु होने से पहले कमेंट्री बॉक्स में संजना गणेशन, चेतेश्वर पुजारा और सुनील गावस्कर मौजूद थे। सबसे पहले पुजारा ने संजना (जसप्रीत बुमराह की वाइफ और क्रिकेट प्रेजेंटर) से कहा कि सिर्फ वहीं एक इंसान हैं जो बुमराह को सभी 5 मैच खेलने के लिए मना सकती हैं।
इसके बाद सुनील गावस्कर ने कहा कि पहला मैच तो बुमराह खेल ही रही हैं। दूसरे मैच में भी उन्हें कोई दिक्कत नहीं होगी। तीसरा मैच लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जाएगा और बुमराह इस मुकाबले को मिस नहीं करना चाएंगे। चौथा मुकाबला मैनचेस्टर में खेला जाएगा और वहां इस सीजन में बॉल स्विंग होती है तो वहां भी बुमराह जरूर खेलना चाहेंगे।
इसके बाद गावस्कर ने कहा कि आखिरी मुकाबला लंदन के ओवल में खेला जाएगा और वो आखिरी 5 दिन होंगे। ऐसे में बुमराह वो आखिरी 5 दिन तो कम से कम खेल ही सकते हैं। इसके बाद सुनील गावस्कर ने बुमराह से रिक्वेस्ट करते हुए कहा कि हमें तुम्हारी जरूरत है। प्लीज सभी 5 मैच खेल लो।