क्रिकेट

बर्मिंघम में दूसरे टेस्ट से पहले संदिग्ध पैकेट मिलने से हड़कंप, कई इमारतों को कराया खाली, टीम इंडिया के बाहर निकलने पर प्रतिबंध

Team India Advised to Stay Hotel: बर्मिंघम में दूसरे टेस्‍ट से पहले संदिग्‍ध पैकेट मिलने से हड़कंप मच गया है। यह पैकेट उसी क्षेत्र में मिला है, जहां भारतीय टीम ठहरी हुई है। जिसके चलते कई इमारतों को खाली कराया गया और भारतीय क्रिकेटर्स को बाहर निकलने से मना किया गया है।

2 min read
Jul 02, 2025
Gautam Gambhir and Shubman Gill (फोटो सोर्स: एक्‍स@/BCCI)

Team India Advised to Stay Hotel: भारत और इंग्‍लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्‍ट सीरीज का दूसरा मुकाबला आज 2 जुलाई को बर्मिंघम में खेला जाना है। लेकिन, इससे पहले बेहद डराने वाली खबर आ रही है। रिपोर्ट की मानें तो भारतीय टीम जिस क्षेत्र में ठहरी हुई है, वहां एक सेंटेनरी स्क्वायर में एक संदिग्ध पैकेट पाया गया है। स्‍थानीय पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कई इमारतों को खाली कराया है। वहीं, भारतीय क्रिकेटर्स को बाहर निकलने से मना किया गया है। पुलिस ने इस घटना की जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर की है। हालांकि मौजूदा समय में बर्मिंघम में हालात सामान्य बताए जा रहे हैं।

बर्मिंघम सिटी सेंटर पुलिस ने दी ये जानकारी

मीडिया रिपोर्ट में बीसीसीआई के एक सूत्र के हवाले से पुष्टि करते हुए बताया गया है कि बर्मिंघम सिटी सेंटर पुलिस के सोशल मीडिया पर पोस्ट के बाद भारतीय टीम के सभी खिलाड़ियों को बाहर निकलने से मना कर दिया गया है। भारतीय खिलाड़ी अक्‍सर टीम होटल के पास घूमते हैं और ब्रॉड स्ट्रीट जाते हैं। फिलहाल सभी खिलाड़ियों पर कुछ समय के लिए ऐसा करने पर पाबंदी रहेगी।

सेंटेनरी स्क्वायर के आसपास घेराबंदी

बता दें कि शुभमन गिल समेत आठ खिलाड़ियों ने मंगलवार को एजबेस्टन में प्रेक्टिस की। जबकि अन्‍य खिलाडि़यों ने टीम होटल में आराम किया। बर्मिंघम सिटी सेंटर पुलिस ने अपनी पोस्‍ट में लिखा कि बर्मिंघम सिटी सेंटर के सेंटेनरी स्क्वायर के आसपास घेराबंदी की गई है। पुलिस संदिग्‍ध पैकेट की जांच कर रही है।

इमारतों को खाली कराया गया

उन्होंने कहा कि दोपहर तीन बजे से ठीक पहले संदिग्‍ध पैकेट की जानकारी मिली थी। एहतियातन कई इमारतों को खाली कराया गया। कृपया उस क्षेत्र में जाने से बचें। हालांकि, पुलिस ने एक घंटे बाद ही सुरक्षा घेरा हटा लिया। इसके बावजूद भारतीय प्‍लेयर्स को फिलहाल वहां जाने की अनुमति नहीं है।

Also Read
View All

अगली खबर