क्रिकेट

एशिया कप का महारिकॉर्ड है इन दो भारतीयों के नाम, दोनों नहीं है टीम का हिस्सा

केएल राहुल और विराट कोहली ने 12.4 ओवरों में 119 रन की साझेदारी की। केएल राहुल 41 गेंदों में दो छक्कों और छह चौकों की मदद से 62 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

2 min read
Sep 06, 2025
विराट कोहली छक्का लगाने के बाद (Photo Credit: Virat X Handle)

Asia Cup Record: टी20 एशिया कप का तीसरा संस्करण 9 सितंबर से शुरू होगा। इस फॉर्मेट में सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड भारत के केएल राहुल और विराट कोहली के नाम है। एशिया कप 2025 टी20 फॉर्मेट में खेला जाना है। क्या आप उस जोड़ी के बारे में जानते हैं, जिसके नाम एशिया कप में सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड है। आपको बता दें कि केएल राहुल और विराट कोहली के नाम यह रिकॉर्ड है। आइए, इस मुकाबले में बारे में विस्तार से जानते हैं।

यह मैच भारत और अफगानिस्तान के बीच 8 सितंबर 2022 को दुबई खेले गया था। मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी भारतीय टीम ने इस सलामी जोड़ी के दम पर 212/2 का विशाल स्कोर बनाया। केएल राहुल और विराट कोहली ने 12.4 ओवरों में 119 रन की साझेदारी की। केएल राहुल 41 गेंदों में दो छक्कों और छह चौकों की मदद से 62 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके बाद सूर्यकुमार यादव महज 6 रन बनाकर आउट हुए। यहां से विराट कोहली ने ऋषभ पंत के साथ तीसरे विकेट के लिए 87 रन की अटूट साझेदारी करते हुए टीम को मजबूत स्थिति में ला दिया।

ये भी पढ़ें

PAK vs AFG Final: अफगानिस्तान से फिर हारेगी पाकिस्तान या लेगी पिछली हार का बदला? जानें कहां देखें फाइनल

कोहली ने खेली थी 122 रनों की पारी

विराट कोहली 61 गेंदों में 122 रन बनाकर नाबाद रहे। उनकी इस पारी में छह छक्के और 12 चौके शामिल थे। पंत ने 16 गेंदों में 20 रन की पारी खेली। विपक्षी खेमे से फरीद अहमद ने दोनों विकेट अपने नाम किए। इसके जवाब में अफगानी टीम निर्धारित ओवरों में 8 विकेट खोकर सिर्फ 111 रन ही बना सकी। अफगानिस्तान के लिए 59 गेंदों में 64 रन की पारी खेलने वाले इब्राहिम जादरान नाबाद लौटे, लेकिन टीम को जीत के करीब तक लेकर नहीं जा सके। भारत ने 101 रन के बड़े अंतर से मुकाबला अपने नाम किया।

भारत की ओर से भुवनेश्वर कुमार ने चार ओवरों में महज चार रन देकर पांच शिकार किए। उनके अलावा अर्शदीप सिंह, रविचंद्रन अश्विन और दीपक हूडा को एक-एक सफलता मिली।

Also Read
View All

अगली खबर