क्रिकेट

IND vs SL: अंडर 19 एशिया कप सेमीफाइनल मैच बारिश के चलते टॉस में देरी, जानें कब शुरू होगा मैच

एशिया कप अंडर 19 के सेमीफाइनल में भारत और श्रीलंका के बीच खेलेे जाने वाला मुकाबला अब 20 ओवर का होगा।

2 min read
Dec 19, 2025
भारत और श्रीलंका के बीच अंडर-19 एशिया कप सेमीफाइनल मुकाबला अब 20 ओवर का होगा। (फोटो- X@/BCCI)

U19 Asia Cup, IND vs SL: भारत और श्रीलंका के बीच दुबई के आईसीसी एकेडमी ग्राउंड पर खेले जाने वाला अंडर-19 एशिया कप सेमीफाइनल बारिश के बाद अब गीले आउटफील्ड के कारण देरी से शुरू हो रहा है। यह मैच अब 20-20 ओवर का खेला जाएगा। पहले भारी बारिश के कारण टॉस में देरी हुई। मैच को 9 बजे से शुरू होना था। 11:30 IST के निरीक्षण के बाद भी टॉस नहीं हो सका। मैदान का अगला निरीक्षण भारतीय समयानुसार 12:30 बजे किया जाना था। लेकिन 12:30 बजे होने वाला निरीक्षण भी बूंदाबांदी की वजह से प्रभावित रहा। मैदान पर तब भी कवर थे। अब यह मुकाबला हमें 20 ओवर का मैच देखने को मिलेगा, जो भारतीय समयानुसार 3:30 पर शुरू होगा। टॉस जीतकर भारत ने पहले गेंदबाज का फैसला किया है।

इस टूर्नामेंट में सेमीफाइनल के लिए कोई रिजर्व डे नहीं रखा गया है। ऐसे में अगर बारिश के चलते यह मुकाबला धुल जाता, तो भारत अंकतालिका में ऊपर होेने के कारण सीधे ही फाइनल में प्रवेश कर जाता। वहीं बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच खेला जाने वाला दूसरा सेमीफाइनल भी बारिश से प्रभावित है, लेकिन अब यह मैच 27 ओवर का रहेगा। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।

ये भी पढ़ें

ICC Men’s T20 World Cup 2026: गिल की होगी वर्ल्ड कप स्क्वॉड से छुट्टी, इन खिलाड़ियों की जगह तय! देखें संभावित टीम

टूर्नामेंट में अजेय है भारत

भारत ने अंडर-19 एशिया कप के ग्रुप A के तीनों मुकाबले अपने नाम किए हैं। भारत ने पूरे टूर्नामेंट में विपक्षी टीमों को धूल चटाई है और आगे के नॉकआउट मैचों में भी भारत से इसी प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी। भारत के युवा सितारों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। टूर्नामेंट के सर्वोच्च स्कोरर भारत के अभिज्ञान कुंडू हैं, जिन्होंने 3 मैचों की 3 पारियों में 263 रन बनाए हैं। कुंडू ने 151.15 के स्ट्राइक रेट से यह रन बनाए हैं। भारत के उभरते सितारे वैभव सूर्यवंशी ने 3 पारियों में 75.33 की औसत से 226 रन बनाए हैं। तेज गेंदबाज दीपेश देवेंद्रन ने टूर्नामेंट में सबसे अधिक 10 विकेट लिए हैं।

श्रीलंका भी है मजबूत

श्रीलंकाई टीम ने 3 में से दो मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया है। पहले मैच में श्रीलंका ने नेपाल को 8 विकेट से हराया। दूसरे मैच में उसने अफगानिस्तान पर 2 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की। हालांकि तीसरे मुकाबले में टीम बांग्लादेश से 39 रन से हार गई और ग्रुप B की तालिका में बांग्लादेश के बाद दूसरे स्थान पर रही।

ये भी पढ़ें

एक ही मैच में तीन बार गलत हुआ स्निको मीटर, जेमी स्मिथ के साथ हुआ खेला, पूर्व इंग्लिश खिलाड़ी ने जताई नाराजगी

Updated on:
19 Dec 2025 03:36 pm
Published on:
19 Dec 2025 12:06 pm
Also Read
View All

अगली खबर