United States vs South Africa: आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर 8 के मुकाबले 19 जून से शुरू हो रहे हैं। एंटीगुआ में ग्रुप 2 का पहला मुकाबला खेला जाएगा, जहां साउथ अफ्रीका और यूएसए आमने -सामने होंगी।
USA vs SA Live Streaming: आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 अब और भी रोमांचक मोड पर पहुंच गया है। 19 जून से सुपर 8 के मुकाबले खेले जाएंगे, जहां पहले मैच में साउथ अफ्रीका का सामना यूएसए से होगा। साउथ अफ्रीका ने पहले दौर में अपने सभी मुकाबला जीते तो यूएसए ने 2 मैच जीते, एक गंवाया और एक मैच ड्रॉ हुआ। दोनों टीमें सुपर 8 में जीत के साथ अपने अभियान का आगाज करना चाहेंगी। इस मैच को भारत में टीवी और डीजिटल प्लेटफॉर्म पर लाइव देखा जा सकता है।
अमेरिका बनाम साउथ अफ्रीका के बीच आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 का मुकाबला एंटीगुआ के नॉर्थ साउंड में खेला जाएगा। यह मुकाबला भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से खेला जाएगा।
अमेरिका और साउथ अफ्रीका के बीच सुपर 8 के पहले मुकाबले को मोबाइल यूजर्स हॉटस्टार पर फ्री में लाइव देख सकते हैं। इस मैच को डीजिटल प्लेटफॉर्म के अन्य यूजर्स सब्सक्रिप्शन के साथ मैच का लुत्फ उटा सकते हैं।
अमेरिका बनाम साउथ अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले इस मैच को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क्स पर लाइव देखा जा सकता है।