Vaibhav Suryavanshi: राजस्थान रॉयल्स के लिए इस आईपीएल सीजन में 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने सिर्फ 35 गेंदों में शतक ठोक दिया था। अब सोशल मीडिया पर कई पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि वह 10वीं की परीक्षा में फेल हो गए हैं।
Vaibhav Suryavanshi 10th Fail Viral Truth: हाल ही में सीबीएसई के 10वीं और 12वीं क्लास के रिजल्ट्स आए हैं, तब से सोशल मीडिया और कुछ न्यूज पोर्टल्स पर यह दावा किया जा रहा है कि 14 साल के वैभव सूर्यवंशी 10वीं क्लास में फेल हो गए हैं। सूर्यवंशी ने IPL 2025 में गुजरात टाइटंस के खिलाफ सिर्फ 35 गेंदों में शतक जड़कर इतिहास रचा था। यह खबर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई है। चलिए जानते हैं क्या सच में वैभव फेल हुए हैं या सच्चाई कुछ और है।
सोशल मीडिया पोस्ट्स और कुछ वेबसाइट्स पर दावा किया जा रहा है कि राजस्थान रॉयल्स के स्टार बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने सीबीएसई 10वीं की बोर्ड परीक्षा दी और उसमें फेल हो गए। कुछ पोस्ट्स में मजाक के लहजे में यह भी कहा गया कि BCCI ने उनकी आंसर शीट की "DRS-शैली समीक्षा" की मांग की है। इन दावों की वजह से वैभव सूर्यवंशी को "खेल में हीरो, पढ़ाई में जीरो" कहकर मजाक का विषय बनाया जा रहा है।
हालांकि सच्चाई ये है कि वैभव सूर्यवंशी ने 2025 में CBSE 10वीं बोर्ड परीक्षा दी है नहीं। और वह 10वीं की परीक्षा देते भी कैसे, जब वह खुद अभी 9वीं क्लास में है। उनकी उम्र 14 साल है और इसे देखते हुए उनके बोर्ड परीक्षा देने की संभावना भी नहीं है।
राजस्थान रॉयल्स के इस बल्लेबाज ने अपनी क्षमता तो दिखा दी है। हालांकि टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है लेकिन आने वाले सीजन में सूर्यवंशी टीम के नए पोस्टर बॉय साबित हो सकते हैं। उन्होंन गुजरात टाइटंस के खिलाफ सिर्फ 35 गेंदों में शतक जड़ा। यह किसी भी भारतीय का आईपीएल में सबसे तेज शतक था। वह सबसे कम उम्र में शतक जड़ने वाले खिलाड़ी भी बन गए। पढ़ाई की बात करें तो वैभव अगले साल 10वीं की परीक्षा देंगे।