क्रिकेट

वैभव सूर्यवंशी का सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड कुछ ही देर में टूटा, बिहार के कप्तान ने ठोक डाली महज इतनी गेंदों पर सेंचुरी

Vaibhav Suryavanshi record Broken by S Gani: वैभव सूर्यवंशी ने विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 36 गेंदों में शतक जड़ लिस्‍ट ए क्रिकेट में दूसरा सबसे तेज शतक जड़ने का रिकॉर्ड बनाया था, लेकिन इसी मैच में कुछ ही देर बाद बिहार के कप्‍तान ने उनका रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

less than 1 minute read
Dec 24, 2025
बिहार के कप्‍तान सकीबुल गनी और वैभव सूर्यवंशी। (फोटो सोर्स: एक्‍स@/cricmawa)

Vaibhav Suryavanshi record Broken by S Gani: विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में बिहार और अरुणाचल प्रदेश के बीच हाईस्‍कोरिंग मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में वैभव सूर्यवंशी ने महज 84 गेंदों का सामना करते हुए 16 चौकों और 15 छक्‍कों की मदद से 190 रनों की दमदार पारी खेली है। उन्‍होंने सिर्फ 36 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया और लिस्‍ट ए क्रिकेट में दूसरा सबसे तेज शतक जड़ने का रिकॉर्ड बनाया था। लेकिन, इसी मैच में कुछ ही देर बाद उनके कप्‍तान ने उनका रिकॉर्ड तोड़ दिया है। बिहार के कप्‍तान सकीबुल गनी ने महज 32 गेंदों पर सेंचुरी बना डाली।

ये भी पढ़ें

6,6,6,6,6,6,6… वैभव सूर्यवंशी ने विजय हजारे ट्रॉफी में काटा बवाल, युसुफ पठान का 15 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ रचा इतिहास

सकीबुल गनी बने नंबर-1 बल्‍लेबाज

बिहार के कप्‍तान सकीबुल गनी लिस्‍ट ए क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्‍लेबाज बन गए हैं। उन्‍होंने वैभव सूर्यवंशी के साथ पंजाब के अनमोलप्रीत सिंह को रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है, जिन्‍होंने विजय हजारे ट्रॉफी के पिछले सीजन में ही अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ ही 35 गेंदों पर सेंचुरी लगाई थी।

लिस्‍ट ए क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय

नामगेंदमैचतारीख
सकीबुल गनी32बिहार बनाम अरुणाचल प्रदेश24 दिसंबर, 2025
इशान किशन33झारखंड बनाम कर्नाटक24 दिसंबर, 2025
अनमोलप्रीत सिंह35पंजाब बनाम अरुणाचल प्रदेश21 दिसंबर, 2024
वैभव सूर्यवंशी36बिहार बनाम अरुणाचल प्रदेश24 दिसंबर, 2025
युसुफ पठान40बड़ोदा बनाम महाराष्‍ट्र16 फरवरी, 2010

ये भी पढ़ें

VHT 2025-26: 37 वर्षीय इशांत शर्मा के सामने विजय हजारे ट्रॉफी में थर-थर कांपे बल्‍लेबाज, एक के बाद एक इतने ओवर मेडन फेंके

Updated on:
24 Dec 2025 01:46 pm
Published on:
24 Dec 2025 12:39 pm
Also Read
View All

अगली खबर