क्रिकेट

IND vs BAN: वरुण चक्रवर्ती की फिरकी में फंसा बांग्लादेश, भारत को दिया मात्र 128 रनों का लक्ष्य

तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और स्पिनर वरुण चक्रवर्ती की अगुआई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत ने बांग्लादेश को 19.5 ओवर में 127 रन पर ऑलआउट कर दिया।

less than 1 minute read
भारत और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा एशिया कप 2025 का सुपर 4 मुक़ाबला (Photo - EspnCricInfo)

India vs Bangladesh 1st T20: भारत और बांग्लादेश के बीच ग्वालियर के माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टी20 मुक़ाबले में गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिला है। स्पिनर वरुण चक्रवर्ती और अर्शदीप सिंह की बेहतरीन गेंदबाजी की मदद से भारत ने बांग्लादेश को 127 रन के मामूली स्कोर पर ढेर कर दिया।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम संघर्ष करते हुए नज़र आई। एक समय ऐसा लग रहा था कि टीम 100 का स्कोर भी पार नहीं कर पाएगी। लेकिन एक बार फिर महेदी हसन मिराज ने समझदारी से बल्लेबाजी बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की पारी को संभाला और सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। महेदी हसन मिराज ने 32 गेंद पर तीन चौके की मदद से नाबाद 35 रन बनाए। उनके अलावा कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो ने 25 गेंद पर 27 रनों का योगदान दिया।

भारत की ओर से अर्शदीप और वरुण ने तीन-तीन विकेट झटके, जबकि डेब्यू करने वाले मयंक यादव, अनुभवी ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और वाशिंगटन सुंदर ने एक-एक विकेट अपने नाम किए। चक्रवर्ती ने तीन साल बाद भारतीय टीम में वापसी की। उन्हें आखिरी बार टी20 वर्ल्ड कप 2021 में खेलते हुए देखा गया था।

Updated on:
06 Oct 2024 08:48 pm
Published on:
06 Oct 2024 08:45 pm
Also Read
View All

अगली खबर