रेनेगेड्स ने हेली मैथ्यूज को WBBL ओवरसीज प्लेयर ड्राफ्ट से पहले प्री-साइन किया था। यह उनका WBBL में चौथा सीजन होने वाला था, लेकिन चोट की गंभीरता को देखते हुए अब उन्हें कंधे की सर्जरी करानी होगी।
Hayley Matthews Injury, WBBL 2025: मेलबर्न रेनेगेड्स की स्टार ऑलराउंडर और दुनिया की नंबर 1 टी20 अंतरराष्ट्रीय ऑलराउंडर हेली मैथ्यूज इस बार विमेंस बिग बैश लीग (WBBL) सीजन 11 में हिस्सा नहीं लेंगी। क्लब ने गुरुवार को आधिकारिक तौर पर यह जानकारी दी। मैथ्यूज को हाल ही में वेस्टइंडीज की एकदिवसीय सीरीज के दौरान कंधे में चोट लगी थी, जिसके चलते उन्हें आगामी टूर्नामेंट से नाम वापस लेना पड़ा है।
रेनेगेड्स ने हेली मैथ्यूज को WBBL ओवरसीज प्लेयर ड्राफ्ट से पहले प्री-साइन किया था। यह उनका WBBL में चौथा सीजन होने वाला था, लेकिन चोट की गंभीरता को देखते हुए अब उन्हें कंधे की सर्जरी करानी होगी। हालांकि, सर्जरी से पहले वह वेस्टइंडीज की कप्तानी करना जारी रखेंगी और कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) में बारबाडोस रॉयल्स की ओर से खेलेंगी।
क्लब के जनरल मैनेजर जेम्स रोसेनगार्टन ने कहा, "यह हमारे लिए बेहद निराशाजनक है कि हेली मैथ्यूज इस सीजन में हमारे साथ नहीं होंगी। उन्होंने न सिर्फ मैदान पर, बल्कि अपनी लीडरशिप और प्रोफेशनलिज़्म से भी टीम में जबरदस्त योगदान दिया है। रेनेगेड्स और हेली के बीच एक मजबूत रिश्ता है, जो आगे भी बना रहेगा।" अब जब हेली टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी हैं, रेनेगेड्स के पास तीनों ओवरसीज स्लॉट खाली हो गए हैं जिन्हें क्लब डब्ल्यूबीबीएल ड्राफ्ट के ज़रिए भरेगा।
मैथ्यूज की अनुपस्थिति क्लब के लिए एक बड़ा झटका है। मैथ्यूज ने पिछले सीजन टीम के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। मैथ्यूज ने डब्ल्यूबीबीएल-10 में अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया, जिसमें 130.6 की स्ट्राइक रेट से 324 रन बनाए और 14 विकेट लिए थे।
हेली मैथ्यूज के इंटरनेशनल करियर को देखें, साल 2014 में अंतरराष्ट्रीय सफर की शुरुआत करने वाली दाएं हाथ की इस बल्लेबाज ने अब तक 99 वनडे मुकाबलों में 33.79 की औसत के साथ 3075 रन बनाए हैं, जिसमें नौ शतक और आठ अर्धशतक शामिल हैं। गेंदबाजी में उन्होंने 125 शिकार किए हैं। हेली मैथ्यूज ने वेस्टइंडीज के लिए 109 टी20 मुकाबले भी खेले हैं, जिसमें 28 की औसत के साथ 2828 रन जुटाए। इस फॉर्मेट में उनके नाम तीन शतक और 17 अर्धशतक हैं। इस फॉर्मेट में उनके नाम 111 विकेट हैं।