क्रिकेट

WTC 2025-27 Points Table Updated: न्यूजीलैंड बनाम वेस्टइंडीज टेस्‍ट ड्रॉ होने के बाद खुला सभी टीमों का खाता, जानें पॉइंट्स टेबल का ताजा हाल

WTC 2025-27 Points Table Updated: न्यूजीलैंड बनाम वेस्टइंडीज पहला टेस्ट ड्रॉ होने के साथ ही अब सभी टीमों का वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप 2025-27 की पॉइंट्स टेबल में खाता खुल गया है।

less than 1 minute read
Dec 06, 2025
न्‍यूजीलैंड बनाम वेस्‍टइंडीज टेस्‍ट का नजारा। (फोटो सोर्स: espncricinfo)

WTC 2025-27 Points Table Updated: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का चौथा सीजन अभी शुरुआती दौर में है। न्यूजीलैंड बनाम वेस्टइंडीज पहला टेस्ट ड्रॉ होने के बाद अब सभी टीमों का पॉइंट्स टेबल में खाता खुल गया है। इसमें अब काफी फेरबदल देखने को मिल रहा है। WTC के इस चरण की शुरुआत भारत के इंग्लैंड दौरे से हुई, जो एक शानदार सीरीज साबित हुई और 2-2 से ड्रॉ पर खत्म हुई। फिर भारत ने अपने घरेलू सीजन की पहली सीरीज वेस्‍टइंडीज के खिलाफ 2-0 से जीती। हालांकि, गौतम गंभीर की कोचिंग वाली टीम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 25 साल बाद 2-0 से सीरीज हार का सामना करना पड़ा।

ये भी पढ़ें

NZ vs WI: छठे नंबर के बल्लेबाज ने जड़ा दोहरा शतक, टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार चेज़ होने वाले थे 530 रन, लेकिन फिर हुआ कुछ ऐसा

ऑस्ट्रेलिया टॉप पर

फिलहाल ऑस्ट्रेलिया अभी भी चार में से चार जीत के साथ टॉप पर है। जबकि न्‍यूजीलैंड और वेस्‍टइंडीज के बीच पहला टेस्‍ट क्राइस्टचर्च में ड्रॉ हो गया, जिसके चलते दोनों टीमों ने चार-चार अंक के साथ अपना खाता खोला है और ये दोनों ही टीमें सबसे नीचे 8वें और 9वें पायदान पर हैं।

निर्णायक फैक्टर साबित हो सकती है एशेज

दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के पाकिस्तान दौरे पर सीरीज 1-1 से ड्रॉ रही थी। लाहौर में हार के बाद प्रोटियाज ने रावलपिंडी में 10वें विकेट के लिए शानदार 98 रनों की साझेदारी की बदौलत कड़ी टक्कर वाली जीत दर्ज की थी। हालांकि, टेम्बा बावुमा की अगुवाई वाली टीम ने कोलकाता और गुवाहाटी में भारत को बुरी तरह हराया था। अभी ऑस्‍ट्रेलिया और इंग्‍लैंड के बीच एशेज जारी है, जो वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैपियनशिप के मौजूदा चक्र में एक निर्णायक फैक्टर साबित हो सकती है।

WTC 2025-27 Points Table Updated

टीममैचजीतेहारेटाईड्रॉबेनतीजाअंकजीत प्रतिशत
ऑस्‍ट्रेलिया44000048100.00
साउथ अफ्रीका4310003675.00
श्रीलंका2100101666.67
पाकिस्‍तान2110001250.00
भारत9440105248.15
इंग्‍लैंड6230102636.11
बांग्‍लादेश201010416.67
वेस्‍टइंडीज60501045.56
न्‍यूजीलैंड100010433.33

ये भी पढ़ें

गौतम गंभीर के बाद इस बात को लेकर अजीत अगरकर पर भड़के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री, बोले- दिमाग होना चाहिए

Also Read
View All

अगली खबर