क्रिकेट

एशिया कप से पहले 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी डिफेंडिंग चैंपियन, जानें किससे और कहां होंगे मुकाबले

एशिया कप 2025 से पहले श्रीलंका की टीम जिम्बाब्वे का दौरा करेगी, जहां उन्हें 5 व्हाइट बॉल मैचों की सीरीज खेलनी हैं।

2 min read
Aug 25, 2025
एशिया कप 2023 के दौरान श्रीलंका बनाम बांग्लादेश (फोटो- IANS)

Zimbabwe vs Sri Lanka T20 Series 2025: एशिया कप 2025 से पहले डिफेंडिंग चैंपियन श्रीलंका जिंबॉब्वे के साथ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी। यह तीसरा मौका है जब एशिया कप को टी20 फॉर्मेट में आयोजित किया जा रहा है। इससे पहले 2016 और 2022 में एशिया कप को टी20 फॉर्मेट में आयोजित किया गया था। 2016 में एमएस धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम ने खिताबी मुकाबले में बाग्लादेश को हराकर अपना 7वां खिताब जीता था।

ये भी पढ़ें

शाकिब अल हसन ने रचा इतिहास, टी20 में ये बड़ा रिकॉर्ड बनाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने

जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज

इसके बाद 2022 में खेले जाने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्डकप 2022 से पहले एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला गया। उस टूर्नामेंट से पहले श्रीलंका की हालिया फॉर्म देखकर कोई भी उन्हें दावेदार नहीं मान रहा था लेकिन उन्होंने फाइनल में पाकिस्तान को हराकर कमाल किया और खिताब पर कब्जा किया। अब डिफेंडिंग चैंपियन श्रीलंका एक बार फिर से कमर कसने जा रही है और टूर्नामेंट से पहले अपनी तैयारियों को पुख्ता करने के लिए जिम्बाब्वे का दौरा करेगी। जहां उन्हें 5 व्हाइट बॉल मैचों की सीरीज खेलनी है। पहले 2 वनडे मैच खेले जाएंगे, उसके बाद 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी।

टी20 सीरीज की शुरुआत 3 सितंबर से शुरू होगी और 7 सितंबर को आखिरी मैच खेला जाएगा। सभी मुकाबले हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले जाएंगे। भारतीय समयानुसार यह मैच शाम 5 बजे से शुरू होगा। वनडे मुकाबले दोपहर 1 बजे से खेले जाएंगे। इस सीरीज के खत्म होने के 2 दिन बाद एशिया कप का आगाज होगा। श्रीलंका अपने अभियान का आगाज 13 सितंबर को करेगी। एशिया कप का पहला मैच अफगानिस्तान और हांगकांग के बीच खेला जाएगा।

एशिया कप 2025 का प्रसारण

बता दें कि ग्रुप A में भारत, पाकिस्तान, ओमान और यूएई की टीम है तो ग्रुप B में श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और शामिल है। 20 सितंबर से सुपर 4 के मुकाबले होंगे तो 28 अगस्त को दुबई में खिताबी मुकाबला खेला जाएगा। एशिया कप 2025 के मैचों का प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क्स पर होगा।

Also Read
View All

अगली खबर