उज्जैन

बर्फ गोले का ठेला लगाने वाले के प्यार में ‘पागल’ हुई महिला, दो बच्चों को छोड़कर हुई फरार

पति से पहले ही हो चुका है तलाक...सोशल मीडिया पर बोली पति के पास छोड़ दो बच्चे...

2 min read
Jul 01, 2022

उज्जैन. दो बच्चों की मां बर्फ का ठेला लगाने वाले के प्यार में इस कदर पागल हुई कि अपने दोनों मासूम बच्चों को घर पर अकेला छोड़कर प्रेमी के साथ भाग गई। महिला का पहले ही अपने पति से तलाक हो चुका है और अब उसके भागने के बाद पड़ोसी उसके दोनों बच्चों का ख्याल रख रहे हैं। आपको ये जानकर और भी हैरानी होगी कि बच्चों को छोड़कर भागने के बाद भी मां सोशल मीडिया पर एक्टिव है ऐसे में जब पड़ोसियों ने उससे बच्चों को लेकर पूछा तो उसने साफ लफ्जों में जवाब दिया कि बच्चों को पिता के पास छोड़ दो और फिर अकाउंट को ब्लॉक कर दिया।

4 महीनों से प्रेमी के साथ ही रह रही थी
जानकारी के मुताबिक उज्जैन के देसाई नगर इलाके में राशि (बदला हुआ नाम) अपने दो बच्चों के साथ प्रेमी अभिषेक मौर्य के साथ बीते 4 महीनों से रह रही थी। प्रेमी अभिषेक बर्फ गोले का ठेला लगाता था और सोशल मीडिया के जरिए दोनों की दोस्ती हुई थी जो प्यार में बदल गई। बताया गया है कि राशि की शादी एक रेलवे में नौकरी करने वाले युवक से हुई थी लेकिन बाद में दोनों का तलाक हो गया है। 26 जून से राशि अपने प्रेमी के साथ फरार है और दोनों बच्चे घर पर अकेले हैं जिनका ख्याल पड़ोसी रख रहे हैं।


बच्चों से कह कर गई थी अस्पताल जा रही है
बताया गया है कि राशि (बदला हुआ नाम) 26 जून को बीमार होने की बात कहकर बच्चों से कहकर गई थी कि वो अस्पताल जा रही है और बड़े पापा आएंगे तो उनके साथ घर चले जाना। लेकिन इसके बाद न राशि लौटी और न ही अभिषेक। देर शाम तक जब दोनों घर नहीं लौटे तो दोनों बच्चे रोते बिलखते मोहल्ले में भटक रहे थे जिन्हें पड़ोसियों ने संभाला और पुलिस को सूचना दी। दोनों बच्चों में एक 5 साल का बेटा है जबकि दूसरी 2 साल की बेटी।

Published on:
01 Jul 2022 05:58 pm
Also Read
View All

अगली खबर