HSC Exam Paper Leak: महाराष्ट्र में 12वीं की बोर्ड परीक्षा का पेपर लीक होने का मामला सामने आया है।
Maharashtra Board Paper Leak: महाराष्ट्र में एचएससी बोर्ड परीक्षा (12वीं कक्षा) का पेपर लीक होने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि बारहवीं कक्षा के बायोलॉजी के पेपर (Biology Paper) की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। फिलहाल पेपर लीक की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन इसे लेकर छात्रों के साथ-साथ अभिभावक भी चिंतित हैं।
महाराष्ट्र में 12वीं यानी एचएससी (HSC 12th Board Exam) की बोर्ड परीक्षाएं 21 फरवरी से शुरू हुईं। अब एचएससी की परीक्षा खत्म होने को हैं। आरोप है कि परभणी में 12वीं कक्षा का बायोलॉजी विषय का पेपर लीक हो गया है। आज बायोलॉजी की परीक्षा खत्म होने से पहले ही प्रश्नपत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। यह भी पढ़े-न यूपी न बिहार, ये है महाराष्ट्र! 12वीं बोर्ड परीक्षा में सरेआम नकल, कोई दीवार तो कोई पेड़ पर चढ़ा
12वीं बोर्ड परीक्षा का बायोलॉजी का प्रश्नपत्र सोशल मीडिया पर वायरल होने का दावा किया जा रहा है। हालांकि, कथित पेपर किसने और कैसे सोशल मीडिया पर अपलोड किया, इसका खुलासा अभी तक नहीं हुआ है। लेकिन इस घटना से हड़कंप मच गया है।
महाराष्ट्र बोर्ड ने पेपर लीक के मामलों पर अंकुश लगाने के लिए बहुत सावधानी बरत रही है। परीक्षा केंद्रों पर नकलचियों को रोकने के लिए उपाय किये गए है। लेकिन कथित तौर पर बायोलॉजी का पेपर कैसे लीक हो गया? इसका खुलासा जांच के बाद ही होगा।
बता दें कि प्रदेश में पिछले कई दिनों से सरकारी भर्तियों से जुड़े पेपर लीक होने को लेकर बवाल मचा हुआ है। कुछ दिन पहले राज्य में वन विभाग और कुछ अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के पेपर में गड़बड़ी की शिकायतें आई थीं। कई प्रतियोगी परीक्षाओं के पेपर लीक होने के कारण अभ्यर्थियों को दोबारा परीक्षा देनी पड़ी।