MP News: मध्य प्रदेश के दमोह जिले का मामला, एमपी पुलिस की पहल पर भगवान हनुमान के सामने दो भाइयों के बीच विवाद खत्म, चौकी में ही कर लिया था तय, जो फैसला भगवान के सामने होगा, वही मानेंगे दोनों भाई...
MP News: दो भाइयों का विवाद थाने में बजरंगबली के सामने खत्म हो गया। पुलिसकर्मी गवाह बने तो, बजरंगबली मजिस्ट्रेट की भूमिका में रहे। फिर तो दलील हुई न जिरह, दोनों भाइयों ने समझौता कर विवाद खत्म कर लिया। ये पूरा मामला मध्य प्रदेश के दमोह जिले का है।
भूरी बिजौरी गांव के गणेश साहू ने संतान न होने पर 2022 में छोटे भाई रामप्रसाद के बेटे खुमान को गोद लिया। खुमान 2017 से गणेश के साथ भुसावल में मजदूरी कर रहा था। 2024 में खुमान की शादी के बाद कलह शुरू हुई। खुमान ने गणेश से नाता तोड़ दिया। खुमान 400 ग्राम चांदी का डोरा, 200 ग्राम की पायल, 5 ग्राम की सोने की झुमकी और बाइक ले गया। यही विवाद दोनों पक्षों को चौकी तक ले आया। चौकी प्रभारी आनंद कुमार को दोनों पक्षों ने कहा, वे निपटारा चाहते हैं। कानूनी कार्रवाई नहीं। तय हुआ चौकी में बजरंगबली के सामने फैसला होगा।
ये भी पढ़ें: एमपी में कल से फिर सताएगी गर्मी, मानसून अभी दूर