11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वन विभाग के लापता चौकीदार का सिर कटा शव मिला, जंगल में हत्या से सनसनी

watchmen murder: मध्यप्रदेश के छतरपुर का मामला, 4 दिन पहले ही परिजनों ने दर्ज कराई थी गुमशुदगी की रिपोर्ट...

2 min read
Google source verification
Watchman Murder

Watchman Murder: (फोटो सोर्स: पत्रिका)

watchmen murder:छतरपुर जिले के बिजावर थाना अंतर्गत किशनगढ़ के जंगल में पांच दिन से लापता वन विभाग के चौकीदार का सिर कटा शव मिला। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने सर्चिग की तो धड़ से कुछ ही दूरी पर सिर भी पड़ा हुआ था। पुलिस सभी पहलुओं के आधार पर मामले की जांच कर रही है।

थाना प्रभारी बिजावर वीरेंद्र रैकवार ने बताया, पुलिस को सूचना मिली कि किशनगढ़ के जंगल में अज्ञा​त व्य​क्ति का धड़ पड़ा हुआ है। पुलिस मौके पर पहुंची। जंगल में सर्चिग की गई तो धड़ से कुछ ही दूरी पर सिर पड़ा मिला। शव चार से पांच दिन पुराना बताया जा रहा है। बिजावर पुलिस की मशक्त के बाद मृतक की पहचान उत्तर वन मंडल पन्ना परिक्षेत्र में कार्यरत चौकीदार संतोष कुमार शर्मा पिता मोतीलाल शर्मा के रुप में की गई।

परिजनों ने 4 दिन पहले दर्ज कराई थी गुमशुदगी


उत्तर वन मंडल पन्ना परिक्षेत्र में कार्यरत चौकीदार संतोष कुमार शर्मा पिता मोतीलाल शर्मा 48 की गुमशुदगी परिजनों ने 1 जून 25 को कोतवाली थाना पन्ना में दर्ज कराई थी। अभिलाष शर्मा ने बताया कि पिता संतोष शर्मा 31 मई 25 को शाम 7:30 बजे दूध देने घर से निकले थे। रात को जब घर नहीं आए तो उनको फोन लगाया पर उनका फोन बंद आ रहा था। रात में तलाश की गई पर पता नहीं चला।

कोतवाली पन्ना पुलिस ने नहीं की तलाश


कोतवाली थाना पुलिस ने उत्तर वन मंडल पन्ना परिक्षेत्र में कार्यरत चौकीदार संतोष कुमार शर्मा की गुमशुदगी दर्ज करने के बाद मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया। चौकीदार की पतासाजी करने तक के प्रयास नहीं किए गए। परिजन चौकीदार की तलाश करने गुहार लगाते रहे वरना ना तो पुलिस कर्मियों और नाही अधिकारियों का दिल पसीजा। लापता चौकीदार की तलाश तो दूर आसपास के थानों तक से मामला साझा नहीं किया गया था। बिजावर थाना पुलिस की घण्टों मशक्कत के बाद मुश्किल से शव की शिनाख्त हो पाई।

ये भी पढे़ं: 'तीन टाइप के घोड़े' बयान पर घिरे राहुल गांधी, एमपी बीजेपी ने दिया करारा जवाब- 'गधों की महफिल में घोड़े…'