दंतेवाड़ा

Ayushman Card: आयुष्मान वय वंदना कार्ड बनाने की प्रक्रिया शुरू, जल्द कराएं पंजीयन

Ayushman Bharat Yojana: छत्तीसगढ़ रायपुर से प्राप्त सूची के अनुसार, जिले में कुल 7148 पात्र हितग्राही हैं, जिनका आयुष्मान वय वंदना कार्ड का पंजीयन किया जाएगा।

less than 1 minute read

Ayushman Card: आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत 70 वर्ष या 70 वर्ष से अधिक आयु के समस्त एपीएल एवं बीपीएल हितग्राहियों के लिए ‘आयुष्मान वय वंदना कार्ड’ बनाने की प्रक्रिया जिले में प्रारंभ हो गई है।

Ayushman Card: 5 लाख तक का दिया जाएगा मुफ्त इलाज

इस कार्ड के माध्यम से 70 वर्ष या उससे अधिक आयु के एपीएल एवं बीपीएल हितग्राहियों को समस्त पंजीकृत शासकीय एवं निजी चिकित्सालयों में 5 लाख तक का अतिरिक्त नि:शुल्क उपचार प्रदान किया जाएगा। राज्य नोडल एजेंसी, छत्तीसगढ़ रायपुर से प्राप्त सूची के अनुसार, जिले में कुल 7148 पात्र हितग्राही हैं, जिनका आयुष्मान वय वंदना कार्ड का पंजीयन किया जाएगा।

इनमें से 1550 हितग्राही दंतेवाड़ा, 1573 गीदम, 1144 कुआकोंडा, 1034 कटेकल्याण, 322 नगर पालिका परिषद दंतेवाड़ा, 632 नगर पालिका परिषद बचेली, 489 नगर पालिका परिषद किरंदुल, 229 नगर पंचायत गीदम और 175 नगर पंचायत बारसूर से संबंधित हैं।

आवश्यक दस्तावेज

पंजीयन के लिए आवश्यक दस्तावेज़ केवल आधार कार्ड और आधार लिंक मोबाइल नंबर होंगे।

पंजीयन प्रक्रिया

Ayushman Card: ‘आयुष्मान वय वंदना कार्ड’ पंजीयन पूरी तरह से नि:शुल्क है और राशन कार्ड अनिवार्य नहीं है। प्रत्येक पात्र सदस्य का अलग से कार्ड बनाएगा। हितग्राही अपने क्षेत्र के नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर पंजीयन करवा सकते हैं।

Published on:
29 Nov 2024 01:08 pm
Also Read
View All

अगली खबर