6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ayushman Card: धमतरी में बने 7 लाख से अधिक आयुष्मान कार्ड, प्रदेश में मिला तीसरा स्थान

Ayushman Card: पिछले दिनों जिला अस्पताल में पखवाड़ा शिविर लगाया गया, जिसमें आयुष्मान भारत योजना का लाभ लेने वाले लोगों के बारे में बताया गया।

less than 1 minute read
Google source verification
Ayushman Card

Ayushman Card: आयुष्मान कार्ड बनाने के मामले में जिला स्वास्थ्य विभाग प्रदेश में तीसरे नंबर पर है। जिला स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिले में 8 लाख 56 हजार 854 आयुष्मान कार्ड बनाया गया था। वर्तमान में 7 लाख 78 हजार 798 कार्ड बनाया जा चुका है।

Ayushman Card: 20 सितंबर से 30 सितंबर तक आयुष्मान पखवाड़ा

वर्ष-2023-24 में जिले के करीब 43 हजार 66 हितग्राहियों को भारत आयुष्मान योजना का लाभ दिलाया जा चुका है। इसमें शासन को 64 करोड़ 15 लाख 3 हजार 78 रूपए का अतिरिक्त भार आया है। बताया गया कि जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा 20 सितंबर से 30 सितंबर तक आयुष्मान पखवाड़ा मनाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: Ayushman Card Holders: बड़ी खुशखबरी! अब आयुष्‍मान से इलाज की लिमिट होगी दोगुनी, मिडिल क्लास को भी मिलेगा ये फायदा

इसी कड़ी में पिछले दिनों जिला अस्पताल में पखवाड़ा शिविर लगाया गया, जिसमें मेरी जुबानी मेेरी कहानी के अंतर्गत आयुष्मान भारत योजना का लाभ लेने वाले लोगों ने अपनी आप बीती सुनाई। इस दौरान आंख के 7 और अन्य बीमारी के 13 लोगों को योजना से लाभान्वित किया गया।

50 हजार रूपए तक मिल रही स्वास्थ्य सहायता

Ayushman Card: कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश महामंत्री रामू (जगदीश) रोहरा, भाजपा नेता विजय साहू ने कहा कि आम जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने के लिए मोदी सरकार ने आयुष्मान भारत योजना शुरू की है। इस योजना के तहत बीपीएल परिवारों को 5 लाख रूपए तथा एपीएल परिवारों को 50 हजार रूपए तक की स्वास्थ्य सहायता मिल रही है।