CG News: मजदूरों को पलायन रोकने के लिए अंतरराज्यीय जांच नाका में प्रशासन की टीम निगरानी कर मजदूरों को पलायन करने से रोकेगी इसके लिए टीम गठित की गई है।
CG News: मजदूरों को पलायन रोकने के लिए अंतरराज्यीय जांच नाका तिमेड़, तारलागुडा कोत्तूर चेक पोस्ट में प्रशासन की टीम निगरानी कर मजदूरों को पलायन करने से रोकेगी इसके लिए टीम गठित की गई है। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मंगलवार को आदेश जारी कर टीम गठित कि गई है कोत्तूर चेक पोस्ट में थाना प्रभारी हबलाल चंद्राकर को नोडल नियुक्त किया गया है।
इंदुरानी पष्पुल पटवारी, विष्णु पांडे पटवारी, चीनू कुरसम रोजगार सहयक, देवर अनिता रोजगार सहयक, वासम नरेन्द्र रोजगार सहयक को सह. नोडल नियुक्त किया गया है तिमेड़ चेक पोस्ट में थाना प्रभारी जीवन कुमार जांगड़े नोडल, सुनील गुरला पटवारी, देवेंद्र सांगरती पटवारी, जी.के. सरिता रोहगार सहयक, यालम चलमैया रोजगार सहयक, बी. राकेश रोजगार सहयक को सह. नोडल नियुक्त किया गया है। बढ़ते पलायन को देखते हुए बार्डर इलाकों में पलायन कर रहे मजदूरों को रोकने प्रशासन ने कमर कसी है अब जाँच नाको में निकारानी कर मजदूरों को अपने प्रदेश में काम करने घर वापस लौटाएगी।
CG News: छत्तीसगढ़ के अंतिम छोर के बीजापुर जिले में लोगों के पास काम नहीं है। इसलिए यहां के ग्रामीण दूसरे राज्य काम की तलाश में जा रहे हैं। मनरेगा के काम ठप पड़े हुए हैं व अन्य निर्माण कार्य भी नहीं नहीं सिंचाई का कोई साधन नहीं है। यहां के खेत सुख चुके हैं, खेतों में पानी कि व्यवस्था नहीं है। सुबह होते ही रोजाना सैकड़ो मजदूर गाड़ियों में जानवरों की तरह भरकर मजदूरी के लिए तेलंगाना व महाराष्ट्र के ओर रोजी-रोटी कि तलाश में पलायन कर रहे है।
सक्रिय दलाल गावों से ग्रामीणों को इकठ्ठा कर पिकअप में भरकर मजदूरों के ले जाया जा रहा है। पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र के गडचिरोली जिले के आसरल्ली, अंकीसा, सिरोंचा के आसपास गांव के खेतों में मिर्ची, रुई, व अन्य कार्यों के लिए मजदूर लेकर जा रहे है। तारलागुडा के बार्डर इलाके तेलंगाना में मजदूरी करने बड़ी संख्या में पलायन हो रहा है।