6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Crime: अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश, फरार चार आरोपियों के साथ 7 गौ तस्कर गिरफ्तार

CG Crime: गौ तस्करी के मामले में तीन माह से फरार अंतरराज्यीय गौ तस्कर गिरोह के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।

2 min read
Google source verification
CG crime

CG Crime: गौ तस्करी के मामले में तीन माह से फरार अंतरराज्यीय गौ तस्कर गिरोह के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। 30 जुलाई को गातापार इलाके के मौहाढार के पास गौ मवेशियों को कत्लखाना ले जाने की सूचना पर पुलिस की कार्यवाही में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। बाकी आरोपी मौके का फायदा उठाकर फरार होने में सफल हो गए थे।

यह भी पढ़ें: CG Crime News: गौ तस्करी के मामले में सिपाही पर कार्रवाई, मुख्य आरोपी फरार…

इस दौरान पुलिस ने 130 नग मवेशी आरोपियों के कब्जे से जप्त किए थे। जिसकी कीमत ढाई लाख आंकी गई थी। जिसके बाद पुलिस अंतरराज्यीय गौ तस्करी के आरोपियों को पकड़ने मशक्कत में जुटी थी। कत्लखाना ले जाने की पुष्टि होने के बाद आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस ने स्थानीय सहित महाराष्ट्र में भी आरोपियों की खोजबीन शुरू की तो सफलता मिली।

मुख्य तस्कर बालाघाट जिले का निवासी

पुलिस ने मामले में घेराबंदी कर शिव नंदन साहू 55 साल मुढीपार थाना गातापार, राजेश टेकाम, सुंदर टेकाम निवासी मौहाढार को गिरप्तार किया था । उनके बयान के आधार पर पुलिस ने फरार अन्तर्राज्यीय गौ तस्कर सबर अली की पतासाजी शुरू की। आरोपी सबर अली को गिरफ्तार कर उसके साथ पुलिस ने चांदगढी निवासी रूपेश कोठले, रवि बंजारे एवं कुंवर दास उर्फ दददू को भी गिरप्तार किया। आरोपियों ने गौ तस्करी के मवेशियों को महाराष्ट में बेचने और बिक्री रकम आपस में बांटने की जानकारी दी।

पुलिस ने सबर अली खान 27 साल टिमकीटोला थाना बहेला जिला बालाघाट, रूपेश कोठले 23 साल चांदगढी, रवि बंजारे 30 साल चांदगढी, कुंवर दास उर्फ दददु मारकण्डे 27 साल चांदगढी को गिरफ्तार किया है। एसपी त्रिलोक बंसल ने बताया कि प्रकरण में आरोपियों के चल-अचल सम्पत्ति की जानकारी लेकर राजसात कराने की प्रक्रिया की जा रही है। प्रकरण में मुख्य आरोपी से जानकारी के आधार पर अन्य की संलिप्तता की जांच की जा रही है। प्रकरण में और गिरफ्तारी की जाएगी।