CG News: जांच के दौरान तीन ढाबों में स्वच्छता की गंभीर कमी पाई गई, जिसके चलते प्रत्येक ढाबा संचालक पर 1500 का जुर्माना लगाया गया।
स्वच्छता को लेकर प्रशासन सख्त नजर आ रहा है। शनिवार को अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) यशवंत नाग के नेतृत्व में गठित समिति ने नगर भोपालपटनम क्षेत्र में संचालित ढाबा, चिकन/मटन दुकान, मिठाई दुकान और थोक खाद्य प्रतिष्ठानों की साफ-सफाई और खाद्य गुणवत्ता की जांच की।
जांच के दौरान तीन ढाबों में स्वच्छता की गंभीर कमी पाई गई, जिसके चलते प्रत्येक ढाबा संचालक पर 1500 का जुर्माना लगाया गया। वहीं, दो चिकन सेंटरों के संचालकों पर 500-500 का जुर्माना किया गया।समिति ने अन्य दुकानों पर भी गंदगी मिलने पर सख्ती दिखाई और कुल मिलाकर 11,000 रुपए की जुर्माना राशि वसूलते हुए सभी व्यापारियों को स्वच्छता बनाए रखने के सख्त निर्देश दिए।
जांच समिति ने यह भी स्पष्ट किया कि भविष्य में फिर से निरीक्षण किया जाएगा और सुधार नहीं मिलने पर और कड़ी कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन की यह पहल ग्राहकों को स्वच्छ और सुरक्षित खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने की दिशा में अहम कदम मानी जा रही है।