दंतेवाड़ा

CG News: तेज बारिश से नाले का जलस्तर बढ़ा, नहाने गए जुड़वां भाइयों की डूबने से मौत

CG News: ग्राम धनिकरका के खालेपारा में बुधवार शाम बड़ा हादसा हो गया। नाले में नहाने गए 6 वर्षीय जुड़वा भाई सुरेन्द्र भास्कर और नरेंद्र भास्कर की डूबने से मौत हो गई। दोनों मासूमों की लाश गुरुवार सुबह नाले का जलस्तर घटने पर बरामद हुई। घटना से पूरे गांव में शोक की लहर है। परिजनों […]

less than 1 minute read
जुड़वां भाइयों की नाले में डूबने से मौत (Photo source- Patrika)

CG News: ग्राम धनिकरका के खालेपारा में बुधवार शाम बड़ा हादसा हो गया। नाले में नहाने गए 6 वर्षीय जुड़वा भाई सुरेन्द्र भास्कर और नरेंद्र भास्कर की डूबने से मौत हो गई। दोनों मासूमों की लाश गुरुवार सुबह नाले का जलस्तर घटने पर बरामद हुई। घटना से पूरे गांव में शोक की लहर है। परिजनों ने बताया कि बुधवार दोपहर वे सभी खेत में घास सफाई करने गए थे।

ये भी पढ़ें

Bastar Flood: बस्तर संभाग में मूसलाधार बारिश ने रोकी रेल सेवा… ट्रैक क्षतिग्रस्त, यात्री हुए परेशान

CG News: पानी में डूबे मासूम

काम खत्म होने के बाद सुरेन्द्र और नरेंद्र पास के नाले में नहाने चले गए। नाले का जलस्तर बारिश से अचानक बढ़ गया था, लेकिन मासूम गहराई का अंदाजा नहीं लगा पाए और पानी में डूब गए। परिजन देर शाम तक बच्चों की तलाश करते रहे, लेकिन सफलता नहीं मिली।

गुरुवार सुबह पानी का स्तर कम होने पर दोनों की लाशें मिलीं। परिजनों का कहना है कि दोनों बच्चे पहले भी इसी नाले में नहाने जाते थे, लेकिन उस समय नाले में पानी कम रहता था। सोमवार रात से हो रही तेज बारिश के कारण पानी की गहराई अचानक बढ़ गई थी, जिसकी वजह से यह हादसा हो गया।

एक साल पहले पिता की भी हुई थी डूबने से मौत

CG News: मासूमों की मौत से दुखी परिजनों ने बताया कि करीब एक साल पहले उनके पिता कमलू भास्कर की भी डूबने से मौत हुई थी। अब दोनों जुड़वा बेटों की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

ये भी पढ़ें

मूसलाधार बारिश ने मचाई तबाही! बाढ़ में फंसे 50 स्कूली बच्चों का पुलिस व ITBP ने किया सुरक्षित रेस्क्यू

Updated on:
29 Aug 2025 12:58 pm
Published on:
29 Aug 2025 12:54 pm
Also Read
View All

अगली खबर