CG News: गांव में बिजली आपूर्ति की हालत पहले से ही बदतर थी। जगह-जगह झूलते तार, पुराने ट्रांसफार्मर और घटिया मरमत के चलते बिजली व्यवस्था केवल नाम की रह गई है।
CG News: इन दिनों गांव में बिजली की लगातार आंख मिचौली ने ग्रामीणों की नींद उड़ा दी है। हर दिन दिन-रात 15 से 20 बार बिजली का आना-जाना आम बात हो गई है, जिससे लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। विभाग की लचर व्यवस्था और लापरवाही से न तो आमजन चैन की नींद सो पा रहे हैं और न ही व्यवसायी अपना काम ठीक से कर पा रहे हैं।
गर्मी और उमस भरे इस मौसम में बिजली की यह अनियमित आपूर्ति ग्रामीणों के लिए परेशानी का सबब बन गई है। बिना एसी, पंखे और कूलर के रहना मुश्किल हो गया है, लेकिन बिजली की आंख मिचौली ने इन सभी सुविधाओं को ठप कर दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि बिजली विभाग इस गंभीर समस्या पर कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है।
गांव में बिजली आपूर्ति की हालत पहले से ही बदतर थी। जगह-जगह झूलते तार, पुराने ट्रांसफार्मर और घटिया मरमत के चलते बिजली व्यवस्था केवल नाम की रह गई है। ग्रामवासियों का आरोप है कि विभागीय कर्मचारी और अधिकारी इस समस्या को लेकर न तो गंभीर हैं और न ही जवाबदेह।
CG News: कई बार शिकायत के बावजूद स्थायी समाधान नहीं हो रहा है। ऐसे में ग्रामीणों के बीच यह कहावत चरितार्थ हो रही है कि 'कौन सुनेगा, किसे सुनाएं? लगातार हो रही बिजली कटौती से ग्रामीणों और व्यापारियों में भारी आक्रोश है। लोगों का कहना है कि अगर जल्द ही बिजली व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो वे आंदोलन का रास्ता अपनाएंगे।