Fraud News: पुलिस ने न्यायालय से प्रोडक्शन वारंट प्राप्त कर उसे गिरफ्तार किया और बचेली लाकर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया।
Fraud News: थाना बचेली पुलिस ने शासकीय मेडिकल संस्थान में सीट दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले मुय आरोपी सचिन उत्तरकर को गिरतार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। आरोपी ने एनएमडीसी बचेली कॉप्लेक्स के पूर्व अधिशासी निदेशक पीके मजूमदार की पुत्री को सीपीए मेडिकल संस्थान में दाखिला दिलाने का झांसा देकर 10.5 लाख रुपए की ठगी की थी।
थाना बचेली में दर्ज अपराध क्रमांक 27/2025, धारा 420, 34 भादवि के तहत प्रकरण में प्रार्थी प्रणव कुमार मजूमदार (निवासी: लोपामुद्रा अपार्टमेंट, पश्चिम बंगाल, वर्तमान पता: अवन्ती बिहार, रायपुर) ने शिकायत दर्ज की थी। शिकायत के अनुसार, सचिन उत्तरकर (46 वर्ष, निवासी: गुलमोहर कॉपरेटिव सोसायटी, मुंबई) और शंकर मानवतकर (निवासी: नागपुर) ने मिलकर प्रार्थी से साढ़े 10 लाख रुपये ठग लिए।
Fraud News: उच्चाधिकारियों के मार्गदर्शन में बचेली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की। जांच के दौरान पता चला कि मुख्य आरोपी सचिन उत्तरकर इंदौर जिला जेल में अन्य ठगी के मामले में बंद था। पुलिस ने न्यायालय से प्रोडक्शन वारंट प्राप्त कर उसे गिरफ्तार किया और बचेली लाकर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी मधुनाथ ध्रुव के नेतृत्व में उप निरीक्षक रूपेश नारंग, सउनि. नंदु ठाकुर, आरक्षक अजित पैकरा, विश्वनाथ नाग और संतोष दीवान की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस अन्य आरोपी की तलाश में जुटी है। बचेली पुलिस की गिरफ्त में आया धोखाधड़ी का आरोपी।