Naxal Surrender in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में माओवादियों (Maoist Surrendered) के सरेंडर करने का सिलसिला जारी है। दंतेवाड़ा जिले में शुक्रवार को लोन वर्राटू (घर वापस आइए) अभियान से प्रभावित होकर 7 नक्सियों ने आत्मसमर्पण किया है।
Naxal Surrender: बस्तर के अलग-अलग जिलों में इस वक्त फोर्स नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन करते हुए उन्हें ढेर कर रही है। बसव राजू और सुधाकर जैसे बड़े नक्सलियों के मारे जाने के बाद से नक्सल संगठन में दहशत का माहौल है।
नक्सल संगठन में दहशत का माहौल है। दंतेवाड़ा में शुक्रवार को सात नक्सलियों ने सरेंडर करते हुए मुख्य धारा में वापसी की, इनमें दो पर 50-50 हजार रुपए का इनाम था। आत्मसमर्पण कराने में डीआरजी, बस्तर फाईटर्स और सीआरपीएफ की 230वीं बटालियन का योगदान रहा। समर्पण के साथ नक्सलियों को 50 हजार रुपए की सहायता राशि तत्काल दी गई।
अधिकारियों ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले सभी नक्सली अपने-अपने क्षेत्र में नक्सली बंद सप्ताह के दौरान सड़क खोदना, पेड़ काटना, नक्सली बैनर, पोस्टर और पाम्प्लेट लगाने जैसी घटनाओं में शामिल रहे हैं। उन्होंने बताया कि नक्सलियों ने जिले में जारी लोन वर्राटू (अपने घर/गांव वापस लौटो) अभियान से प्रभावित होकर आत्मसमर्पण किया है।
अधिकारियों ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को पुनर्वास नीति के तहत 50-50 हजार रुपये की सहायता राशि दी गई है और उन्हें अन्य सुविधाएं जैसे कौशल विकास के लिए प्रशिक्षण, कृषि भूमि मुहैया कराई जाएगी।