दौसा

Indian Railways: मेहंदीपुर बालाजी आने वाले श्रद्धालुओं को बड़ी राहत, कोरोना काल में बंद पैसेंजर ट्रेन लंबे इंतजार के बाद फिर शुरू

Bareilly-Bandikui Train: रेलवे की ओर से अतिरिक्त यात्रीभार को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए बरेली-बांदीकुई-बरेली प्रतिदिन सवारी गाड़ी का संचालन किया जाएगा।

less than 1 minute read
Jan 25, 2026
फाइल फोटो- पत्रिका

Bareilly-Bandikui Passenger Train: बांदीकुई। रेलवे की ओर से अतिरिक्त यात्रीभार को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए बरेली-बांदीकुई-बरेली प्रतिदिन सवारी गाड़ी का संचालन किया जाएगा। छोटे-बड़े करीब चार दर्जन स्टेशनों पर ठहराव होने से लोगों को सुविधा मिल सकेगी।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार ट्रेन संख्या 54356 बरेली-बांदीकुई प्रतिदिन सवारी गाडी 30 जनवरी से बरेली से प्रतिदिन 21. 05 बजे रवाना होकर अगले दिन 9. 50 बजे बांदीकुई पहुंचेगी। इसी प्रकार ट्रेन संख्या 54355 बांदीकुई-बरेली प्रतिदिन सवारी गाडी 31 जनवरी से बांदीकुई से प्रतिदिन 14. 45 बजे रवाना होकर अगले दिन 6. 20 बजे बरेली पहुंचेगी।

ये भी पढ़ें

Rajasthan: राजस्थान सरकार का बड़ा फैसला, सरकारी स्कूलों में शिफ्ट होंगे किराए के कमरों में चल रहे आंगनबाड़ी केंद्र

इन स्टेशनों पर होगा ठहराव

मार्ग में रामगंगा ब्रिज, बशारतगंज, निशोई, आंवला, रेवती बहोड़ा खेड़ा, करेंगी, दबतरा, आसफपुर, सिसरका, चंदौसी, बहजोई, बबराला, राजघाट नरौरा, डिबाई, अतरौली रोड, हरदुआगंज, मंजूरगढ़ी, अलीगढ़, दाऊद खान, मंडराक, सासनी, हाथरस, पोरा, जलेसर रोड, चमरौला, बरहन, मितावली, एत्मादपुर, कुबेरपुर, छलेसर, यमुना ब्रिज आगरा, आगरा फोर्ट, ईदगाह, बिचपुरी, रायभा, अछनेरा, चिकसाना, भरतपुर, हेलक, नदबई, खेड़ली, घोसराना, मंड़ावर महुवा रोड, करणपुरा, बिवाई व श्रीघासीनगर आदि स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इसमें 10 साधारण श्रेणी व 2 गार्ड डिब्बों सहित कुल 12 डिब्बे होंगे।

ट्रेन चलाने की थी मांग

बांदीकुई स्टेशन से काफी संख्या में मेहंदीपुरबालाजी जाने वाले श्रद्धालु आवागमन करते है। इसके अलावा काफी संख्या में लोग यहां से यात्रा करते हैं। इस रूट पर ट्रेन चलाने की मांग भी थी। गौरतलब है कि कोरोना से पहले बरेली-बांदीकुई ट्रेन का संचालन होता था। लेकिन कोरोनकाल के दौरान ट्रेन का संचालन बंद कर दिया गया था। लोगों की मांग को देखते हुए संचालन शुरू किया गया है।

राजस्थान से जुड़ी हर ताज़ा खबर, सीधे आपके WhatsApp पर
जुड़ें अभी :
https://bit.ly/4bg81fl

ये भी पढ़ें

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में फिर ए​क्टिव होगा नया वेदर सिस्टम, 18 जिलों में बारिश-ओले गिरने का अलर्ट

Also Read
View All

अगली खबर