दौसा

Holidays: सरकारी कर्मचारियों के लिए अगस्त का महीना छुट्टियों भरा, अक्टूबर-नवंबर में भी छुट्टियों की भरमार

holidays: सत्रह अगस्त को शनिवार व अठारह अगस्त को रविवार की छुट्टी है। 19 को रक्षाबंधन पर सरकारी अवकाश रहेगा। ऐसे में एक साथ 5 दिन के ट्यूर का आनंद ले सकते हैं।

2 min read
Aug 05, 2024

Holidays: दौसा। राजस्थान में सरकारी कर्मचारियों के लिए अगस्त का महीना छुट्टियों भरा है। 31 दिन के इस माह में मात्र 18 दिन दफ्तर में काम करना पड़ेगा। स्वतंत्रता दिवस, राखी, जन्माष्टमी सहित कई त्योहार इस महीने मनाए जाएंगे। इसके अलावा विश्व आदिवासी दिवस का भी राजपत्रित अवकाश रहेगा। इस तरह शनिवार और रविवार की नौ छुट्टियों को मिलाकर पूरे महीने 13 दिन का अवकाश रहेगा। वहीं सरकारी कार्यालयों में छुट्टियों से आमजन के काम अटकेंगे। सरकारी अधिकारियों ने छुट्टियों के दौरान घूमने का प्लान भी बना लिया है। मौसम का लुत्फ उठाने के लिए पर्यटक स्थलों पर जाएंगे।

अगस्त में तीन मौके ऐसे भी आएंगे जब राजस्थान के सरकारी अधिकारियों व कर्मचारियों को लगातार तीन-तीन दिन की छुट्टी मिलेगी। नौ अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस है, दस अगस्त को शनिवार व ग्यारह को रविवार है। ऐसे में तीन दिन की छुट्टी एक साथ मिलेगी। इसके बाद पंद्रह अगस्त को ध्वजारोहण के बाद छुट्टी रहेगी, सोलह को छुट्टी लेने पर एक साथ चार दिन घूमने का प्लान बना सकते हैं।

सत्रह अगस्त को शनिवार व अठारह अगस्त को रविवार की छुट्टी है। 19 को रक्षाबंधन पर सरकारी अवकाश रहेगा। ऐसे में एक साथ 5 दिन के ट्यूर का आनंद ले सकते हैं। 24 अगस्त को शनिवार, 25 अगस्त को रविवार व 26 अगस्त को कृष्ण जन्माष्टमी का अवकाश रहेगा। हालांकि, शिक्षा विभाग के स्कूल शनिवार को खुलेंगे। अन्य दफ्तरों में खुद के गजट के अनुसार अवकाश मिलेंगे।

अक्टूबर-नवंबर में भी छुट्टियों की भरमार

अगस्त के बाद अक्टूबर और नवंबर में भी कई सरकारी अवकाश रहेंगे। इन दो महीनों में दशहरा, नवरात्र स्थापना, दिवाली, गोवर्धन, भैया दूज सहित कई त्योहार आएंगे। ऐसे में इन दो महीनों की शनिवार और रविवार की छुट्टियों को मिला लिया जाए तो पूरा एक महीना अवकाश रहेगा।

समय पर करवा लें अपना काम

इन छुट्टियों से भले ही कर्मचारियों को फायदा हो, लेकिन आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। खासकर जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने वाले और आमजन से जुड़े अन्य विभागों में काम कराने वाले लोगों को समय पर अपना काम करवाना होगा, नहीं हो अगले महीने तक इंतजार करना पड़ेगा।

Also Read
View All

अगली खबर