8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में भारी बारिश के चलते बड़ा हादसा, जोधपुर में फैक्ट्री की दीवार ढहने से 12 मजदूर दबे, 3 की मौत

Factory Wall Collapsed In Jodhpur: सूचना मिलते ही 3.35 बजे पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। लेकिन, तब तक तीन मजदूरों की मौत हो चुकी थी।

less than 1 minute read
Google source verification
Factory Wall Collapsed In Jodhpur

Factory Wall Collapsed In Jodhpur: जयपुर। राजस्थान में जारी भारी बारिश जानलेवा बनती जा रही है। जोधपुर में सोमवार को भारी बारिश के चलते बड़ा हादसा हो गया। बोरानाडा में फैक्ट्री की दीवार ढहने से 3 लोगों की मौत हो गई। वहीं, 9 मजदूर घायल हो गए। हादसा तड़के 3 बजे के आसपास हुआ। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया है। अचानक हुए हादसे से मौके पर चीख पुकार मच गई।

बोरानाडा थाना एसएचओ शकील अहमद ने बताया कि तेज बारिश के कारण देर रात 3 बजे न्यू महालक्ष्मी फैक्ट्री की दीवार गिर गई। फैक्ट्री की दीवार के पीछे मजदूरों के टिन शेड बने हुए थे। ऐसे में पीछे की दीवार मजदूरों के टीन शेड पर जाकर गिर गई, जिसमें करीब 12 मजदूर दब गए।

यह भी पढ़ें: Rajasthan Heavy Rain Alert: जयपुर में रातभर रिमझिम, 5 जिलों मे आज अति भारी बारिश का अलर्ट

हादसे के आधे घंटे बाद शुरू हुआ रेस्क्यू ऑपरेशन

सूचना मिलते ही 3.35 बजे पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। लेकिन, तब तक तीन मजदूरों की मौत हो चुकी थी। वहीं, 9 मजदूरों को दीवार काटकर बाहर निकाला। सभी घायल मजदूरों को जोधपुर एम्स में भर्ती कराया गया है।

इन लोगों की मौत

उन्होंने बताया कि हादसे में नंदू उम्र 45 साल, सुनीता उम्र 32 साल और मंजू उम्र 35 साल की मलबे में दम घुटने से मौत हो गई है। वहीं, पांसुराम (32), संजय (23), मांगीबाई (50), पवन (19), शांति (33), दिनेश (34), हरीराम (28), पूरी पत्नी दिनेश और दिनेश पुत्र गंगाराम घायल हो गए। जिनका अस्पताल में उपचार जारी है।

यह भी पढ़ें: प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही नाबालिग को पहले जाल में फंसाया, फिर कांस्टेबल ने दोस्तों संग किया गैंगरेप