दौसा

Dausa News: राजस्थान बजट में भजनलाल सरकार ने खूब दी दौसा जिले को सौगात, जानिए क्या-क्या मिला

Dausa News: राजस्थान की भजनलाल सरकार ने पहले पूर्ण बजट में दौसा जिले की झोली सौगातों से भर दी। जानिए जिले को क्या—क्या मिला।

3 min read
Jul 11, 2024

Dausa News: राजस्थान की भजनलाल सरकार ने पहले पूर्ण बजट में दौसा जिले की झोली सौगातों से भर दी। उप मुख्यमंत्री (वित्त) दिया कुमारी ने बुधवार को राज्य विधानसभा में बजट पेश करते हुए जैसे ही घोषणाएं शुरू की तो स्थानीय लोगों में खुशी का माहौल छा गया।

दौसा जिले के लिए सड़कों से लेकर नवीन कार्यालयों की अहम घोषणाएं हुई हैं। बांदीकुई में दशकों से रेलवे फाटक की समस्या को दूर करते हुए आरओबी बनाने का ऐलान हुआ है। लालसोट नगर पालिका को नगर परिषद का दर्जा दिया गया। राहुवास में उपखण्ड कार्यालय व रामगढ़ पचवारा में कृषि उपज मंडी खुलेगी। बांदीकुई के कौलाना में ट्रोमा सेंटर, सिकराय में कन्या महाविद्यालय, मंडावर में जलदाय एईएन कार्यालय सहित कई घोषणाएं हुई है। बिजली आपूर्ति, सामाजिक सुरक्षा योजनाओं व कृषि क्षेत्र में हुई घोषणाओं का लाभ जिले के लोगों को भी मिलेगा।

दौसा विधानसभा क्षेत्र पीछे रहा

गत विधानसभा चुनाव में जिले की पांच में से चार सीट सत्तारूढ़ दल भाजपा ने जीती थी। एकमात्र दौसा विधानसभा सीट पर कांग्रेस काबिज हुई थी। यहां से जीते मुरारीलाल मीना के सांसद बनने के बाद अब दौसा विधानसभा सीट खाली है तथा उपचुनाव होने हैं। वर्तमान में दौसा का कोई नुमाइंदा विधानसभा में नहीं होने का असर बजट में दिखा है। सबसे कम मात्र दो घोषणाएं दौसा के नाम से बजट में नजर आई हैं। वहीं सर्वाधिक महुवा व सिकराय क्षेत्र की 8-8 तथा लालसोट व बांदीकुई क्षेत्र की 7-7 घोषणाएं बजट में हैं। हालांकि जिला मुख्यालय होने के नाते दौसा में प्रदेश स्तर की कुछ घोषणाओं से फायदा होगा।

कई मुद्दों के समाधान की आस रह गई अधूरी


बजट में दौसा जिले की पेयजल समस्या के समाधान का कोई जिक्र नहीं किया गया। इसके अलावा जयपुर से दौसा तक सिटी बस सेवा, दौसा में सीवर लाइन, सिकंदरा में उपखंड एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट कार्यालय, दौसा ग्रामीण में जलदाय व बिजली निगम के एईएन कार्यालय, सैंथल में पंचायत समिति कार्यालय आदि कई उम्मीदों को अभी पंख नहीं लगे हैं।

बजट में दौसा जिले के लिए हुई घोषणाएं

  • प्रत्येक जिले में पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के अन्तर्गत प्रत्येक जिले में आदर्श सौर ग्राम
  • उदयपुरा (सिकराय) में 220 केवी जीएसएस
  • बांदीकुई, दौसा शहर, सालिमपुरा व लोटवाड़ा (महुवा) में 33-11 केवी जीएसएस
  • सिकंदरा-गीजगढ़-घूमणा-रामगढ़- गेरोटा सडक़ (15.50 किमी 15 करोड़)
  • लालसोट से खटवा नवीनीकरण एवं चौड़ाईकरण ।9.25 किमी 5.10 करोड़)
  • एनएच 148 डूंगरपुर मोड़ से डोब वाया हरिपुरा (6.1 किमी 5.49 करोड़)
  • महुवा से भरतपुर सीमा वाया औण्डमीना, समसपुर, शीशवाड़ा (25 किमी 15 करोड़)
  • आलूदा रानोली सडक़ निर्माण वाया पपलाज माता छारेड़ा (23 किमी 21 करोड़)
  • बांदीकुई रेलवे फाटक पर आरओबी (60 करोड़)
  • डॉ. श्यामाप्रसाद जिला उत्थान योजना के तहत जिला स्तर पर विशेषज्ञों की टीम गठित कर जन सहभागिता के कार्य
  • जिला मुख्यालय सहित शहरों में वाईफाई युक्त लाइब्रेरी व कॉ-वर्किंग स्टेशन
  • नगरीय निकायों में बिजली लाइन अंडरग्राउंड करने के लिए 150 करोड़ का प्रावधान किया जाएगा-प्रत्येक नगरीय निकाय में 65 करोड़ की लागत से फायर ब्रिज उपलब्ध कराई जाएंगी।
  • नगरीय निकायों में ठोस कचरा प्रबंधन के लिए प्रोसेसिंग प्लांट, मेटेरियल रिकवरी फेसेलिटी व पुराने कचरे के निस्तरण की व्यवस्था होगी।
  • शहरों में महिलाओं के लिए बायो पिंक टॉयलेट कॉम्प्लेक्स
  • ग्रामीण क्षेत्रों में लोक परिवहन सेवा शुरू होगी
  • महुवा बस स्टैण्ड पर विकास कार्य
  • बांदीकुई के पास इंड्रस्टीयल एवं लॉजिस्टिकल हब
  • घरेलू व विदेशी उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए सिकंदरा दौसा में स्टेन मंडी
  • प्रत्येक जिले में एक्सपोर्ट हब बनाने के लिए राजस्थान एक जिला एक प्रोडेक्ट पॉलिस से दरी उद्योग को फायदा
  • मेहंदीपुर बालाजी में विकास कार्य
  • बांदीकुई में पॉलिटेक्निक महाविद्यालय
  • सिकराय में कन्या महाविद्यालय
  • सिकराय कॉलेज को पीजी में क्रमोन्नत किया
  • सिकराय में अनुसूचित जाति बालिका छात्रावास
  • आठवीं, दसवीं व बारहवीं के विद्यार्थियों को टेबलेट इंटरनेट सहित
  • प्रत्येक जिले में चरणबद्ध रूप से प्रचलित खेल की अकादमी
  • दस हजार से अधिक आबादी की ग्राम पंचायतों में ओपन जिम व खेल मैदान
  • जिला अस्पताल में लेक्टेशन मैनेजमेंट यूनिट
  • महुवा की सांथा व लालसोट की श्यामपुरा पीएचसी को सीएचसी में क्रमोन्नत
  • कुण्डल सीएचसी व बुचावास सीएचसी का भवन निर्माण
  • महुवा में आयुर्वेद, योग एवं प्राकृति चिकित्सा महाविद्यालय
  • कौलाना बांदीकुई में ट्रोमा सेंटर
  • एनएच 21 जयपुर-भरतपुर इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम लागू होगा
  • प्रत्येक विधानसभा में 5-5 नवीन आंगनबाड़ी केन्द्र तथा आदर्श आंगनबाड़ी केन्द्र बनेंगे व बच्चों को तीन दिन दूध मिलेगा
  • जिला स्तर पर कामकाजी महिलाओं के लिए हॉस्टल एव पेइंग गेस्ट सुविधा
  • मंडावर में जलदाय एईएन कार्यालय
  • राहुवास में उपखण्ड कार्यालय
  • महुवा व बांदीकुई नगर पालिका का उच्च श्रेणी में क्रमोन्नयन
  • लालसोट नगर पालिका को नगर परिषद का दर्जा
  • उपभोक्ता कैम्प कोर्ट बांदीकुई
  • बीच्छा लालसोट में एनिकट
  • रामगढ़ पचवारा में कृषि उपज मंडी
  • ग्राम पंचायतों में नवीन पशु चिकित्सा उप केन्द्र
Also Read
View All

अगली खबर