दौसा की दिव्या शर्मा ने राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) द्वारा जारी 12 वीं के परिणाम में विज्ञान संकाय में 98.60 फीसदी अंक हासिल का जिले का मान बढ़ाया है। दिव्या ने अंग्रेजी और जीव विज्ञान में 100 फीसदी अंक प्राप्त किए हैं। दिव्या आगे की पढ़ाई कर चिकित्सक बनना चाहती है। उसने 10 वीं में भी 98 फीसदी अंक लाकर जिले का नाम रोशन किया था।
दौसा। बारहवीं विज्ञान वर्ग के परिणाम में शहर के गुप्तेश्वर रोड निवासी छात्रा दिव्या शर्मा ने 98.60 प्रतिशत अंक अर्जित किए हैं। दिव्या ने अंग्रेजी और जीव विज्ञान में पूरे 100 तथा फिजिक्स में 99, केमेस्ट्री 98 तथा हिंदी में 96 अंक हासिल किए हैं। छात्रा ने 10वीं कक्षा में भी 98 प्रतिशत अंक हासिल किए थे। दिव्या के पिता ओमप्रकाश शर्मा सैंथल मोड़ पर मेडिकल स्टोर संचालित करते हैं और मां मधुलता गृहिणी है। छात्रा संभवत: विज्ञान वर्ग में जिले की टॉपर है तथा अब उसका सपना चिकित्सक बनना है, इसके लिए नीट की तैयारी में जुट चुकी है।
पढ़ाई के अलावा उसे बैडमिंटन खेलने और दौड़ लगाने का शौक भी है। छात्रा ने सफलता का श्रेय शिक्षकों व परिजनों को दिया। स्कूल के डायरेक्टर प्रमोद शर्मा व श्याम शर्मा सहित अन्य स्टाफ ने छात्रा की सफलता पर खुशी व्यक्त की है। दिव्या का बड़ा भाई सत्यम तिवाड़ी भी पढ़ाई में होनहार है तथा उसका नीट में चयन हो चुका है। छात्रा ने करीब 6 घंटे नियमित रूप से अध्ययन कर सफलता हासिल की है।
गौरतलब है कि राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (आरबीएसई) ने 12वीं साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स स्ट्रीम के नतीजे सोमवार (20 मई) को जारी कर दिए। जिसमें प्रदेशभर में छात्राओं ने बेहतरीन प्रदर्शन किए। खैरथल की प्राची सोनी साइंस के सभी सब्जेक्ट में 100 में से 100 नंबर लाकर प्रदेश भर में टॉप की जबकि तरुणा चौधरी ने 99.80 फीसदी अंक हासिल कर दूसरा स्थान प्राप्त किया, तीसरा और चौथा स्थान क्रमश: श्रेयांशी त्रिपाठी (99.60 फीसदी) और अंजली शर्मा (99.40) का रहा।