Dausa News: राजस्थान के दौसा शहर की आधा दर्जन कॉलोनियों में बीसलपुर योजना से आने वाले पानी की सप्लाई होगी। इससे लोगों को बड़ी पेरशानी से राहत मिलेगी।
Dausa News: राजस्थान के दौसा शहर के खटीकान मोहल्ला टंकी से जुड़े क्षेत्र में अब बीसलपुर योजना से आने वाले पानी की सप्लाई होगी। पूर्व में इस इलाके में बाणगंगा-होदयली परियोजना से पानी आता था, जिसके चलते 10-15 दिन में सप्लाई हो रही थी। इसके चलते स्थानीय लोग परेशान थे। अब बीसलपुर योजना से टंकी को जोड़ने से सप्लाई का अंतराल कम होगा।
शनिवार को पूर्व विधायक शंकरलाल शर्मा ने टंकी पर पहुंचकर बीसलपुर सप्लाई की शुरुआत की। इस मौके पर शर्मा ने कहा कि उनके प्रयासों से दौसा शहर को बीसलपुर का पानी मिला था। गत कांग्रेस सरकार ने ध्यान नहीं दिया तो प्रतिदिन 25 लाख की जगह 17-18 लाख लीटर ही पानी आने लगा।
इसके अतिरिक्त बाणगंगा क्षेत्र में भी ट्यूबवैल सूख जाने से पानी की आपूर्ति कम हो जाने से शहर में समस्या बढ़ गई। अब भाजपा सरकार आने पर प्रयास कर 25 लाख लीटर प्रतिदिन पानी की आपूर्ति शुरू कराई है। बाणगंगा क्षेत्र में भी नए ट्यूबवैल कराए हैं, जिनसे 6-7 लाख लीटर प्रतिदिन पेयजल मिल रहा है।
अब सभी वार्डो में बीसलपुर का पानी पहुंचाने के लिए लाइन जोड़ने का काम चालू कराया है। इसके अंतर्गत पूर्व में जनता कॉलोनी, आंनद कॉलोनी, जैमन कॉलोनी, राजधानी हॉस्पिटल वाला हिस्से आदि में बीसलपुर की आपूर्ति चालू कराई। अब अंबेडकर पार्क स्थित टंकी को जोड़कर पेयजल आपूर्ति कराई गई, जिससे अंबेडकर नगर, रैगर मोहल्ला, खटीकान मोहल्ला, हनुमान नगर आदि हिस्से में आपूर्ति हो सकेगी।
इस अवसर पर बाबूलाल राजोरिया, कालूराम खटीक पार्षद, जसवंत बेनीवाल, बिन्नू सामरिया, डॉ मनीष पहाड़िया, खेमचंद बेनीवाल, रूपचंद बेनीवाल, अजय परेवा, दीनदयाल राजोरा, संतोष शर्मा, दीपक शर्मा, मनोज भंडाना, महेश शर्मा, जितेंद्र शर्मा, सौरभ पतड़िया, एईएन शिवचरण मीना आदि मौजूद रहे।