दौसा

Dausa: Online सट्टे का कर्ज उतारने के लिए बैंक लूटने पहुंचा नाबालिग, पास मिली ये खतरनाक चीज

Dausa Bank Robbery News: पुलिस ने बताया कि 24 मई को इन तीनों ने मिलकर पहले दौसा में और फिर भरतपुर में फायरिंग की थी। तीनों एक ही बाइक पर थे।

less than 1 minute read
Jun 01, 2025
दौसा पुलिस की पकड़ में आरोपी, फोटो - पत्रिका

Dausa Crime News: दौसा जिले के महुवा थाना क्षेत्र में जयपुर.आगरा नेशनल हाईवे पर मिनी बैंक (ई.मित्र ) पर हुई फायरिंग की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। मामले में पुलिस ने एक आरोपी गौतम उर्फ सनी जाट 19, निवासी भगवानपुर थाना खेड़ली मोड़ को गिरफ्तार किया है, जबकि एक नाबालिग को हिरासत में लिया गया है।

पुलिस ने कल रात इस पूरे मामले का खुलासा किया है। महुवा पुलिस ने बताया कि नाबालिक को निरूद्ध किया गया है और उसके साथी को अरेस्ट किया गया है। उसका नाम गौतम जाट है और वह सिर्फ 19 साल का है। एक अन्य साथी फिलहाल फरार है, उसे भी तलाश किया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि 24 मई को इन तीनों ने मिलकर पहले दौसा में और फिर भरतपुर में फायरिंग की थी। तीनों एक ही बाइक पर थे। दौसा में महुवा में मिनी बैंक को लूटना चाहते थे, लेकिन सफल नहीं हो सके।

फायरिंग की सूचना के बाद पिछले छह से सात दिनों तक लगातार पुलिस ने करीब सौ से एक सौ पचास तक सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग देखी तब जाकर आरोपियों के बारे में सुराग लग सगा। गौतम को अरेस्ट किया गया। उसके पास से एक देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए। उससे पूछताछ के बाद नाबालिग को भी निरूद्ध किया गया। फिलहाल पूछताछ की जा रही है कि और कहां-कहां वारदात की गई। अभी तक यही सामने आया है कि बैटिंग से हुआ कर्जा उतारने के लिए यह सब कुछ किया था।

Published on:
01 Jun 2025 10:55 am
Also Read
View All

अगली खबर