दौसा

लोगों को मारकर मगरमच्छ को खिलाने वाला सीरियल किलर राजस्थान में गिरफ्तार, पुजारी बनकर रह रहा था

Serial Killer: लोगों को मारकर मगरमच्छ को खिलाने वाले सीरियल किलर डॉक्टर को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वो राजस्थान में दौसा जिले के एक आश्रम में पुजारी का भेष बनाकर रह रहा था।

2 min read
May 21, 2025
गिरफ्तार आरोपी ( फोटो- दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच एक्स हैंडल)

Serial Killer Doctor Death: आयुर्वेद डॉक्टर से सीरियल किलर बने कुख्यात 'डॉक्टर डेथ' को दिल्ली पुलिस ने पिछले साल पैरोल की अवधि पूरी होने के बाद गिरफ्तार किया है। एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, देवेंद्र शर्मा (डॉक्टर डेथ) राजस्थान के दौसा जिले में एक आश्रम में फर्जी पहचान के साथ पुजारी बनकर रह रहा था, उसे सोमवार को गिरफ्तार किया गया। बता दें कि देवेंद्र शर्मा (67) को कई हत्या के मामलों में दोषी ठहराया गया था। उसे दिल्ली, राजस्थान और हरियाणा में सात अलग-अलग मामलों में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी और गुड़गांव की एक अदालत ने उसे मृत्युदंड भी दिया था।

डीसीपी (क्राइम ब्रांच) आदित्य गौतम ने बताया, डॉक्टर शर्मा 2002 से 2004 के बीच कई टैक्सी और ट्रक ड्राइवरों की नृशंस हत्याओं के लिए तिहाड़ जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहा था, जब वह अगस्त 2023 में पैरोल से भाग गया। डीसीपी ने कहा, शर्मा और उसके साथी ड्राइवरों को फर्जी ट्रिप पर बुलाते थे, उनकी हत्या करते थे और उनके वाहनों को ग्रे मार्केट में बेच देते थे। इसके बाद शवों को सबूत मिटाने के लिए यूपी के कासगंज में हजारा नहर के मगरमच्छों से भरे पानी में फेंक दिया जाता था।


अधिकारी ने बताया कि शर्मा का आपराधिक इतिहास लंबा है, जिसमें हत्या, अपहरण और डकैती के कम से कम 27 मामले शामिल हैं। वह पहली बार 1995 से 2004 के बीच अवैध किडनी ट्रांसप्लांट रैकेट चलाने के लिए कुख्यात हुआ था। भेष बदलकर अपराधी भगोड़े के तौर पर अपने कार्यकाल के दौरान, शर्मा अगस्त 2023 में पैरोल से भाग जाने के बाद राजस्थान के दौसा में एक आश्रम में पुजारी के भेष में झूठी पहचान के साथ रह रहा था।

Updated on:
21 May 2025 12:49 pm
Published on:
21 May 2025 11:41 am
Also Read
View All

अगली खबर