
गिरफ्तार युवक (फोटो: पत्रिका)
Rajasthan Crime Update: कोटा शहर में 16 मई की रात एक के बाद एक चार लूट की वारदातों का पुलिस ने खुलासा किया। इन वारदातों में लिप्त तीन बाल अपचारियों को निरुद्ध किया और दो युवकों को गिरफ्तार किया गया। आरकेपुरम, भीमगंजमण्डी और गुमानपुरा थाना क्षेत्र में बाइक सवार तीन फूड डिलीवरी बॉय और एक सब्जी बेचने वाले को चाकू की नोक पर लूट लिया गया।
पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन के नेतृत्व में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिलीप सैनी और वृत्ताधिकारी मनीष शर्मा के निर्देशन में थाना आरकेपुरम व भीमगंजमण्डी की संयुक्त टीम ने इन वारदातों का खुलासा किया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज, कॉल डिटेल और तकनीकी विश्लेषण के जरिए रूट मैप तैयार कर आरोपियों की पहचान की।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि एक मित्र के जन्मदिन की पार्टी के लिए पैसा जुटाने के उद्देश्य से कोटा शहर में सुनसान इलाकों में अकेले बाइक सवारों को निशाना बनाया। लूट के बाद वे गागरोन किला, झालावाड़ स्थित दरगाह पर केक काटने की योजना बना रहे थे।
भीमगंजमंडी थाना सीआई रामकिशन गोदारा ने बताया कि मंडाना क्षेत्र से गिरफ्तार दोनों आरोपियों चेतन महावर (19) और शादाब अली उर्फ सद्दु (19) के खिलाफ पहले भी लूट व अन्य आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। आरोपियों ने रात के समय वारदातों को अंजाम देने के लिए एक गैंग बना रखी थी, जिसमें उसने कई बाल अपचारियों को भी शामिल किया हुआ था। यह गिरोह सुनसान इलाकों में आम लोगों को निशाना बनाकर लूटपाट करता था। आरोपियों से पूछताछ के बाद कई अहम सुराग मिले हैं, जिनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
आरकेपुरम थाना : डिलीवरी बॉय राहुल यादव से रात 1.15 बजे चाकू दिखाकर 4 हजार रुपए और कागजात लूटे गए। विरोध करने पर उसे घायल कर दिया गया।
गुमानपुरा थाना : रात 2.30 बजे डिलीवरी बॉय से डेयरी के पास पैसे लूटे गए। सुबह 5:30 बजे सब्जी बेचने वाले बाइक सवार से स्टील ब्रिज पर लूट।
भीमगंजमंडी थाना : तड़के 4.30 बजे स्टेशन रोड पर डिलीवरी बॉय से लूटपाट की गई।
मंडाना थाना : सुबह 7:30 बजे डिलीवरी बॉय से एक और लूट की घटना हुई।
Updated on:
21 May 2025 11:38 am
Published on:
21 May 2025 10:48 am
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
