Rajasthan Heavy Rain: राजस्थान में भारी बारिश के चलते एक और बांध छलकने को आतुर है। वहीं, बाणगंगा नदी में 20 साल बाद पानी आने से लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं है।
दौसा। राजस्थान के दौसा जिले में इस बार रिकॉर्ड तोड़ बारिश से कई बांध छलक पड़े है। वहीं, कई नदियों में पानी आने से लोग काफी खुश है। बांदीकुई क्षेत्र में पिछले दिनों हुई लगातार बारिश से बाणगंगा, सांवा और पलासन नदियों में पानी आया हैं। हालांकि पूर्व में हुई अवैध बजरी खनन के चलते हुए गहरे गड्ढे नदियों की राह में बाधक बने हुए हैं।
भारी बारिश के चलते सांवा नदी में अरनिया तक कई फीट तक पानी आया हैं, वहीं बाणगंगा नदी के पेटे में भी थोड़े पानी की आवक हुई हैं। उधर सालों बाद पलासन नदी में तीन से चार फीट पानी आया हैं। इसके चलते गुल्लाना से बसवा की ओर जाने वाला रास्ता अवरूद्ध हो गया। हालांकि] अभी भी स्थानीय लोगों को नदियों में अच्छे पानी की आवक का इंतजार हैं।
पिछले दिनों हुई अच्छी बारिश के चलते रेहडिया डेम में पानी की आवक बड़ी हैं। अब तक करीब साढ़े 13 फीट से ऊपर पानी पहुंच गया हैं। बांध की कुल भराव क्षमता 15 फीट है। वर्ष 2015 में रेहड़िया बांध पूरा भरा था। ऐसे में करीब 9 वर्ष बाद पानी की समुचित आवक हुई है। इससे आसपास के क्षेत्र में जलस्तर भी बढ़ेगा। वहीं ग्रामीणों को भी बांध के भरने की उम्मीद बंधी है। बांध में अच्छी मात्रा में पानी आने से लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं है।
इधर, सिकंदरा सहित आस-पास के दर्जनों गांवों के भू-जल स्तर की लाइफ लाइन माने जाने वाली बाणगंगा नदी में आखिर 20 वर्ष बाद पानी बह निकला। बाणगंगा नदी में सोमवार सुबह से ही पानी की आवक शुरू हो गई, जो शाम तक जारी रहा। पानी को देखने के लिए काफी संख्या में लोग सिकंदरा बांदीकुई स्टेट हाईवे पर बनी पुलिया पर पहुंचे। हालांकि यह पानी नदी किनारे पर बसे आसपास गांवों में बने एनिकटों के टूटने से आया है।