27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Heavy Rain: राजस्थान की इस नदी में 13 साल बाद आया पानी, दर्जनों एनिकटों पर चली चादर

अलवर जिले सहित प्रदेशभर में एक बार फिर भारी बारिश का दौर जारी है। नदी में 13 साल बाद पानी आने से ग्रामीणों में खुशी का माहौल है।

2 min read
Google source verification

अलवर

image

Anil Prajapat

Sep 08, 2024

sakat river

अलवर। राजस्थान के अलवर जिले में बारिश का दौर जारी है। शनिवार को भी कहीं झमाझम तो कहीं रिमझिम बारिश का दौर चला। दोपहर से शुरू हुई बरसात रात तक जारी रही। जिलेभर में अधिकतर जगह आज भी बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने भी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया। सकट कस्बे सहित आसपास के गांवों में दो दिन से रूक रूक कर चल रही बारिश के चलते 13 साल बाद सकट गांव की सुखी हुई नदी में फिर से पानी बह निकला। इससे नदी के बहाव क्षेत्र में बने दर्जनों एनिकटों पर चादर चल गई।

नदी में पानी आने के बाद कस्बा सहित आसपास के गांवों के किसानों में खुशी की लहर दौड़ गई। गामीणों ने बताया कि नदी में पानी की आवक होने से सकट क्षेत्र के दर्जनों गांवों में कुओं एवं बोरिंगों का भूमिगत जलस्तर बढ़ जाने से लोगों को पेयजल संकट से निजात मिल सकेगी। वर्षों बाद नदी में आए पानी को देखने के लिए दिनभर लोगों की भीड़ लगी रही।

यह भी पढ़ें: Bisalpur Dam: अब बीसलपुर बांध के इतने गेट से की जा रही पानी की निकासी, जानिए लेटेस्ट अपडेट

सिलीबेरी बांध में आया 9 फीट से अधिक पानी

सिलीबेरी बांध बालेटा में मानसून में अभी तक सर्वाधिक बारिश होने पर शनिवार को करीब 10 फीट तक पानी आ गया। इससे पहले सन् 2008 में यह बांध लबालब हुआ था। बांध में पानी आने से लोगों में खुशी है।

यह भी पढ़ें: Rajasthan Politics: कहीं MLA साहब के जूते खराब ना हो जाएं… कार्यकर्ता की पीठ पर बैठ गए राजस्थान के ये विधायक

यह भी पढ़ें: Rajasthan: राजस्थान की सबसे बड़ी परियोजना का प्लान तैयार, 70 हजार करोड़ से इन 21 जिलों में आएगा पानी