
अलवर। राजस्थान के अलवर जिले में बारिश का दौर जारी है। शनिवार को भी कहीं झमाझम तो कहीं रिमझिम बारिश का दौर चला। दोपहर से शुरू हुई बरसात रात तक जारी रही। जिलेभर में अधिकतर जगह आज भी बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने भी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया। सकट कस्बे सहित आसपास के गांवों में दो दिन से रूक रूक कर चल रही बारिश के चलते 13 साल बाद सकट गांव की सुखी हुई नदी में फिर से पानी बह निकला। इससे नदी के बहाव क्षेत्र में बने दर्जनों एनिकटों पर चादर चल गई।
नदी में पानी आने के बाद कस्बा सहित आसपास के गांवों के किसानों में खुशी की लहर दौड़ गई। गामीणों ने बताया कि नदी में पानी की आवक होने से सकट क्षेत्र के दर्जनों गांवों में कुओं एवं बोरिंगों का भूमिगत जलस्तर बढ़ जाने से लोगों को पेयजल संकट से निजात मिल सकेगी। वर्षों बाद नदी में आए पानी को देखने के लिए दिनभर लोगों की भीड़ लगी रही।
सिलीबेरी बांध बालेटा में मानसून में अभी तक सर्वाधिक बारिश होने पर शनिवार को करीब 10 फीट तक पानी आ गया। इससे पहले सन् 2008 में यह बांध लबालब हुआ था। बांध में पानी आने से लोगों में खुशी है।
Published on:
08 Sept 2024 02:05 pm
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
