दौसा

Rajasthan News: मरीजों के लिए राहत की खबर… आरोग्य मंदिर में फ्री मिलेगी 430 प्रकार की दवाइयां

Ayushman Arogya Mandir: क्लिनिक का संचालन सुबह 9 से 3 बजे तक होगा। यहां करीब 8 से 10 प्रकार की जांच एवं 430 प्रकार की दवाइयां नि:शुल्क उपलब्ध होंगी।

2 min read
Oct 12, 2024

Dausa News: दौसा। राजस्थान में वायरल बीमारियों का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। इसी बीच मरीजों के लिए राहत की खबर सामने आई है। आरोग्य मंदिर में 430 प्रकार की दवाइयां फ्री में मिलेंगी। बांदीकुई शहर के गुढ़ा रोड पर शहरी आयुष्मान आरोग्य मन्दिर (जनता क्लिनिक) का उद्घाटन विधायक भागचन्द सैनी टांकड़ा ने फीता काटकर किया। समारोह में विधायक ने कहा कि गुढ़ा रोड पर आरोग्य मन्दिर का संचालन होने से आमजन को सुविधा मिलेगी। उनकी मंशा है कि शहर के सभी प्रमुख मार्गों पर आयुष्मान आरोग्य मन्दिर खुले। इससे उपजिला अस्पताल पर पड़ने वाले भार में कमी आने के साथ ही स्थानीय स्तर पर आमजन को चिकित्सा सुविधाएं मिल सके। उन्होंने कहा कि शहर में यातायात की समस्या का समाधान कराया जाएगा। डिप्टी सीएमएचओ डॉ. महेन्द्रसिहं गुर्जर ने कहा कि जिले में 8 क्लिनिक पहले खोले जा चुके है। इससे लोग लाभान्वित हो रहे हैं।

बीसीएमएचओ डॉ. बनवारीलाल कुम्हार ने कहा कि क्लिनिक का संचालन सुबह 9 से 3 बजे तक होगा। यहां करीब 8 से 10 प्रकार की जांच एवं 430 प्रकार की दवाइयां नि:शुल्क उपलब्ध होंगी। शहर के बसवा एवं भाण्डेडा रोड पर शहरी आयुष्मान आरोग्य मन्दिर के लिए प्रस्ताव भिजवाए गए हैं। इस दौरान पूर्व प्रधान सुबुद्धिराम मीना, भाजपा शहर मण्डल अध्यक्ष मनोज टोड़वाल, मण्डल अध्यक्ष सुरेश सैनी, महिपाल शेखावत, नायब तहसीलदार राजेश सैनी, समाज कल्याण अधिकारी उदयसिंह अवाना, सुरेन्द्र कट्टा आदि अतिथियों का स्वागत किया गया। उदयभानसिंह, महेन्द्र तंवर, प्रकाश शर्मा, अजीत भदोरिया, ओमप्रकाश मुंशी, इन्द्रजीत प्रभाकर, नरेश गुगला, महेन्द्र जारवाल ने बताया कि जनता क्लिनिक से लोगों को सुविधा मिल सकेगी। मंच संचालन अजय गौड़ ने किया।

इमरजेंसी रोगियों को उपलब्ध होगी जांच की सुविधा

उपजिला चिकित्सालय में आपातकालीन स्थिति में आने वाले मरीजों के लिए जांच की सुविधा का शुभारम्भ विधायक भागचन्द सैनी टांकड़ा ने किया। इसके तहत अस्पताल में आपात स्थिति में आने वाले मरीजों की दोपहर 3 बजे से रात 8 बजे तक जरूरी जांच हो सकेगी। इस दौरान विधायक ने अस्पताल का निरीक्षण किया। एक ही बैड़ पर दो-दो मरीज और बैंच पर मरीज लेटे होने की जानकारी चिकित्साकर्मियों से ली तो उन्होंने बैड की कमी होने की बात कही। इस पर उन्होंने जल्द ही ऊपरी मंजिल के वार्ड को शुरू करने के निर्देश दिए। अस्पताल में कई जगह कबाड़ मिलने पर विधायक ने नाराजगी जताते हुए शीघ्र निस्तारण कराने के निर्देश दिए। पीएमओ डॉ. सुनील सोनी ने बताया कि इमरजेंसी में आने वाले मरीजों को जांच की सुविधा होने से सहुलियत मिलेगी।

Also Read
View All

अगली खबर