दौसा शहर की पहचान छोटी काशी के नाम से है तथा जयपुर-आगरा हाइवे और दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के पास बसा हुआ शहर है। ऐसे में लोगों ने नीलकंठ महादेव पर रोप-वे का निर्माण कराने की मांग की है।
दौसा. कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीना ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर दौसा क्षेत्र में विकास कार्य स्वीकृत करने की मांग की है। किरोड़ी ने पत्र में बताया कि दौसा शहर की पहचान छोटी काशी के नाम से है तथा जयपुर-आगरा हाइवे और दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के पास बसा हुआ शहर है।
ऐसे में दौसा शहर में सीवरेज स्वीकृत करने, जयपुर-आगरा रोड बायपास जंक्शन पर शहर में जाने के लिए बिजली पावर हाउस के पास अंडरपास, नीलकंठ महादेव पर रोप-वे का निर्माण, दौसा शहर के सौंदर्यीकरण एवं विकास कार्य के लिए 50 करोड़ तथा ग्रामीण सड़कों के लिए 50 करोड़ रुपए, सिविल लाइन से गुजर रही हाईटेंशन लाइन को शिफ्ट करने के लिए 15 करोड़, नांगल स्थित मीणा पंच अथाई में आदिवासी संग्रहालय, पैनोरमा व बड़े पुस्तकालय के लिए आवश्यक राशि, नांगल में एसटी छात्रावास और सालासर धाम की तर्ज पर घाटा मेहंदीपुर बालाजी के सौंदर्यीकरण के लिए आवश्यक राशि स्वीकृत करने की मांग की है।
गौरतलब है कि हाल ही में जारी राज्य बजट में दौसा विधानसभा क्षेत्र की अनदेखी की गई थी। यहां आगामी दिनों में उपचुनाव होने हैं। ऐसे में डॉ. किरोड़ीलाल मीना की ओर से दौसा के विकास के संदर्भ में सीएम को पत्र लिखना चर्चा का विषय बन गया है।
डॉ. किरोड़ीलाल मीना का इस्तीफा नामंजूर करने के लिए नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष सुरेश घोषी के नेतृत्व में शनिवार सुबह 9 बजे गांधी तिराहा पर मुख्यमंत्री के नाम रक्त से पत्र लिखकर भेजा जाएगा।