
Kirodi Lal Meena: लोकसभा चुनाव के नतीजे सामने आने के बाद अपना वादा निभाते हुए मंत्री पद से इस्तीफा देने वाले डॉ. किरोड़ी लाल मीणा बुधवार को एक शादी समारोह में पहुंचे। दौसा जिले के मंडावर में शादी समारोह में रात्रि करीब 9 बजे पहुंचे डॉ. किरोड़ीलाल मीणा की भनक लगते ही सफाई कर्मी भी वहीं पहुंच गए। जहां उन्होंने मीणा से पालिका द्वारा सफाई कार्य का गत तीन महीनों से भुगतान नहीं होने के मामले की जानकारी दी और जल्द भुगतान करवाने की मांग की।
इस पर किरोड़ी लाल मीणा ने सफाई कर्मियों को आश्वस्त किया कि दो से तीन दिन में नगरपालिका मंडावर पहुंचकर आमजन को हो रही समस्या का समाधान किया जाएगा। वहीं सफाईकर्मियों का करीब तीन माह से अटके वेतन का भुगतान करवा दिया जाएगा।
किरोड़ी मीणा के आश्वासन पर सफाई कर्मियों को अटके वेतन के जल्द भुगतान की उम्मीद जागी है। इस दौरान प्रभाती खंडेलवाल, श्याम जैन, विकास सेंट्रल स्कूल के निदेशक एमडी शर्मा, खंडेलवाल ग्रुप के चेयरमैन रमेश खंडेलवाल, विपुल खड़ेलवाल आदि कार्यकर्ता भी मौके पर मौजूद रहे। समारोह में गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढ़म सहित पार्टी पदाधिकारी भी पहुंचे।
Updated on:
19 Jul 2024 02:39 pm
Published on:
19 Jul 2024 02:07 pm
बड़ी खबरें
View Allदौसा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
