देवरिया

देवरिया में रोडवेज बस चालक पर जानलेवा हमला, चालकों और परिचालकों ने कर दी हड़ताल … घंटों चली गहमा, गहमी

देवरिया में शनिवार को सवारी ढोने को लेकर अनुबंधित बस मालिक के बेटे ने रोडवेज चालक को रॉड से मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। यह खबर सुनते ही आक्रोशित रोडवेजकर्मियो ने हड़ताल कर दिया।

less than 1 minute read
Jan 17, 2026
फोटो सोर्स: सोशल मीडिया, रोडवेजकर्मियो को समझाती पुलिस

देवरिया में शनिवार की सुबह दबंग ने एक रोडवेज चालक पर रॉड से हमला किया गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जैसे ही यह खबर रोडवेजकर्मियो में फैली आक्रोशित होकर चालकों और परिचालकों ने हड़ताल कर दी, सुबह लगभग 10:30 बजे से 11:30 बजे तक रोडवेज डिपो से बसों का संचालन पूरी तरह बंद रहा, जिससे यात्रियों भी परेशान हो उठे। जिससे करीब एक घंटे तक बस संचालन ठप रहा। घायल चालक को महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

ये भी पढ़ें

डकैती मामले में कप्तान की बड़ी कारवाई…थानेदार समेत तीन पुलिसकर्मी लाइन हाजिर

सवारी भरने का विवाद, रोडवेज चालक पर हमला

जानकारी के मुताबिक शनिवार सुबह रोडवेज परिसर में परिवहन निगम के परिचालक अनूप प्रजापति देवरिया डिपो से गोरखपुर जाने के लिए बस में सवारियां भर रहे थे। इसी दौरान एक अनुबंधित बस के मालिक का बेटा वहां पहुंचा और सवारी भरने को लेकर अनूप प्रजापति से विवाद करने लगा। विवाद बढ़ने पर युवक ने अपने वाहन से लोहे की रॉड निकालकर अनूप प्रजापति पर हमला कर दिया वह गंभीर रूप से घायल होकर मौके पर ही गिर पड़े और बेहोश हो गए। उन्हें तुरंत मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, फिलहाल उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।

अधिकारियों ने कारवाई का दिया आश्वासन

आक्रोशित रोडवेजकर्मियों ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने, उसकी गिरफ्तारी और संबंधित अनुबंधित बस का रोडवेज से अनुबंध निलंबित करने की मांग की। इधर सूचना मिलने पर ARM कपिल देव प्रसाद, CO सदर संजय रेड्डी और प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विनोद कुमार सिंह मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने आरोपी पर सख्त कारवाई का आश्वासन देकर रिआदवाजकर्मियों को शांत किया। इसके बाद रोडवेजकर्मी शांत होकर काम पर लौटे।

ये भी पढ़ें

प्लीज मेरी बेटी को छोड़ दो… छोटी है अभी, फिर भी नहीं रुका हैवान, रेप कर बनाया अश्लील वीडियो

Updated on:
17 Jan 2026 03:57 pm
Published on:
17 Jan 2026 03:56 pm
Also Read
View All

अगली खबर