देवरिया

देवरिया में मामूली कहासुनी पर चाकूबाजी, युवक की चाकुओं से गोद कर हत्या

देवरिया सदर कोतवाली क्षेत्र के भीमपुर में शुक्रवार को होली की रात एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। परिजन युवक को लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंचे जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

less than 1 minute read
Mar 15, 2025

देवरिया में शुक्रवार की रात सदर कोतवाली क्षेत्र के भीमपुर वार्ड निवासी 35 वर्षीय सनोज यादव की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। हत्यारोपी राम भवन विश्वकर्मा भी इसी गांव का रहने वाला है, वारदात के बाद मौके से फरार हो गया। हत्या की सूचना मिलते ही परिजनों ने पुलिस को सूचना दी, घायल सनोज को महर्षि देवरहा बाबा स्वायत्तशासी राज्य मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

हत्या की सूचना मिलते ही SP देवरिया ने किया निरीक्षण

हत्या की सूचना मिलते ही SP देवरिया विक्रांत वीर ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने मृतक के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें गठित कर दी गई हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक मृतक और हत्यारोपी के बीच मामूली कहासुनी हुई जिसके बाद तैश में आकर रामभवन ने सनोज को चाकुओं से गोद कर हत्या कर दी।

Published on:
15 Mar 2025 11:46 am
Also Read
View All

अगली खबर