देवरिया

भाजपा सरकार ने बाबा साहेब के पांच तीर्थस्थलों का निर्माण किया : सांसद शशांक मणि

देवरिया सांसद शशांक मणि ने आज एक कार्यक्रम में कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए बाबा साहब के विचारों को आत्मसात करने की अपील की।

less than 1 minute read
Jan 26, 2025

देवरिया सांसद शशांक मणि ने बैतालपुर में जागृति उद्यम केंद्र से संविधान सबका प्रयास यात्रा का शुभारंभ किया। यह यात्रा महुआडीह मंडल के विभिन्न गांवों में जाएगी। कार्यक्रम में सांसद शशांक मणि ने कहा कि यह यात्रा बाबा साहेब अंबेडकर के विचारों को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का काम करेगी।उन्होंने विपक्ष पर जातिवाद फैलाने का आरोप लगाते हुए कहा कि इसे जड़ से खत्म करना होगा।सांसद ने बताया कि भाजपा सरकार ने बाबा साहेब के पांच तीर्थस्थलों का निर्माण किया है।

नरसिम्हा राव के पार्थिव शरीर को पार्टी कार्यालय में जगह तक नहीं दी कांग्रेस

सांसद ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि जहां वह मनमोहन सिंह की प्रतिमा की बात करती है, वहीं पूर्व पीएम पी.वी. नरसिम्हा राव के पार्थिव शरीर को पार्टी कार्यालय में जगह तक नहीं दी।कार्यक्रम में सांसद ने जरूरतमंदों को कंबल भी वितरित किए। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष अजय कुमार दुबे, पूर्व महामंत्री रामशीष प्रसाद, जिला मंत्री डॉ. हेमंत मिश्रा समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला मीडिया प्रभारी प्रभाकर तिवारी ने किया। बैतालपुर चेयरमैन सरिता प्रकाश पासवान सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

Updated on:
26 Jan 2025 07:20 pm
Published on:
26 Jan 2025 07:19 pm
Also Read
View All

अगली खबर