
शनिवार की शाम बस्ती में एक अधिवक्ता का अपहरण करने के बाद उसकी बेरहमी से पिटाई की गयी और बाद में एक वाहन से कुचल कर हत्या कर दी गयी। पुलिस सूत्रों के मुताबिक कप्तानगंज थानाक्षेत्र के बैदोलिया अजायब इलाके के रहने वाले अधिवक्ता चंद्रशेखर यादव 'थाना समाधान दिवस' में शामिल होने के लिए कप्तानगंज गये थे।जब देर शाम चंद्रशेखर बाइक से घर लौट रहे थे तो हर्रैया थानाक्षेत्र के नारायणपुर गांव के पास स्कार्पियो सवार बदमाशों ने उनका अपहरण कर लिया।
यह भी पढ़ें: गोरखपुर के SP सिटी और CO को मिला DGP का सिल्वर मेडल
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अपहरण की सूचना जब तक पुलिस को मिलती, तब तक अपहरणकर्ताओं ने उनकी बेरहमी से पिटाई कर गंभीर रूप से घायल कर दिया और वाल्टरगंज क्षेत्र में गनेशपुर चौरवा पेट्रोल पंप के पास सड़क पर फेंक दिया।उन्होंने बताया कि भागते समय बदमाशों ने गाड़ी चंद्रशेखर के ऊपर गाड़ी दी।घटना की जानकारी होने पर बड़ी संख्या में अधिवक्ता अस्पताल पहुंच गए और बदमाशों की गिरफ्तारी की मांग की।
बस्ती के पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि अधिवक्ता चंद्रशेखर की बहन का अपने पति रंजीत यादव से तलाक को लेकर मुकदमा जारी है और इसी मामले की पैरवी के लिए वह वहां गए थे।उन्होंने बताया कि समझौते में रुपये के लेन-देन को लेकर विवाद हुआ था और इसी बात से नाराज रंजीत यादव और उसके भाई संदीप यादव ने अधिवक्ता का पहले अपहरण किया और हत्या करने के बाद शव फेंककर फरार हो गए।अधिकारी ने बताया कि मामले के मुख्य आरोपी रंजीत यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है और अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की सात टीमें लगाई गई हैं और जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Published on:
26 Jan 2025 02:23 pm
बड़ी खबरें
View Allबस्ती
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
