देवरिया

‘सबसे पहले हमने फेंफड़ा देखा….’ चश्मदीदों ने सुनाई कार ब्लास्ट की पूरी कहानी; कैसे पलभर में बदल गया माहौल?

Delhi Blast Update: दिल्ली ब्लास्ट में कई लोगों की मौत हुई तो कई लोग घायल हुए। मामले में कई खुलासे हुए हैं। आपको बताते कि घटना के बाद चश्मदीदों ने क्या कहा?

2 min read
Nov 12, 2025
चश्मदीदों ने सुनाई कार ब्लास्ट की पूरी कहानी। फोटो सोर्स- ANI And IANS

Delhi Blast Update: दिल्ली ब्लास्ट में 10 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। घटना में कई लोग घायल हुए। यूपी के देवरिया में कपड़े की दुकान चलाने वाले शिवा जयसवाल (25) रविवार को थोक मात्रा में कपड़ा खरीदने लाल किला गए थे। इसी दौरान लाल किले के पास आई-20 कार में जोरदार ब्लास्ट हो गया।

ये भी पढ़ें

2 सालों से विस्फोटक जुटा रही थी डॉ. शाहीन; सिर्फ दिल्ली ही नहीं बल्कि पूरे देश में धमाकों का प्लान! कई बड़े खुलासे

'हमारा पूरा परिवार घबरा गया'

वहीं, शिवा जयसवाल के परिजनों को भी जब लाल किले के पास हुए हमले के बारे में जानकारी मिली, तो उनकी भी चिंता बढ़ गई। शिवा जयसवाल की बहन रंजना जयसवाल ने कहा, '' लाल किले के पास हमले की जानकारी जैसे ही मिली, तो मैं और हमारा पूरा परिवार घबरा गया। हमें भाई की चिंता होने लगी। हमारा भाई कपड़े की दुकान चलाता है, वो लाल किले थोक मात्रा में कपड़ा खरीदने गया था।''

'अस्पताल में भर्ती है भाई'

उन्होंने कहा कि उनके भाई का अस्पताल में इलाज चल रहा है। शिवा जायसवाल उनका छोटा भाई है। उन्होंने कहा कि उनका भाई शाम को 6 बजे निकला था और हमें 6: 55 मिनट पर हमले की जानकारी मिली। अभी उनका भाई अस्पताल में भर्ती है।

'सबसे पहले हमने फेंफड़ा देखा'

वहीं, एक स्थानीय शख्स ने न्यूज एजेंसी ANI से कहा, ''सबसे पहले हमने फेंफड़ा देखा। उसके बाद हमने हाथ देखा और हम चौंक गए। इसे शब्दों में बयां नहीं कर किया जा सकता है।''

वहीं एक अन्य चश्मदीद यासीन ने कहा कि उसका बैटरी रिक्शा जल गया। यासीन के मुताबिक, करीब 7 बजे धमाका हुआ। एकदम से ब्लास्ट हुआ और पलभर में माहौल बदल गया और अफरा-तफरी मच गई। उन्होंने कहा कि धमाके का मंजर देख वह बेहोश हो गए। जब उन्हें होश आया तो उनका रिक्शा जल चुका था।

रविवार को हुआ था आई-20 कार में जोरदार ब्लास्ट

बता दें कि दिल्ली के लाल किले के पास सोमवार को आई-20 कार में जोरदार ब्लास्ट हो गया। धमाके की जद में आकर अब कम से कम 10 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। हादसे के बाद दिल्ली पुलिस सहित अन्य सुरक्षा एजेंसियां हरकत में आ चुकी है। हमले की विभिन्न पहलुओं से जांच की जा रही है। केंद्र सरकार ने इस संबंध में बयान जारी कर कहा कहा कि हमले में शामिल किसी भी आरोपी को छोड़ा नहीं जाएगा।

ये भी पढ़ें

बहू देखने गया पिता समधन पर हार बैठा दिल! हद से ज्यादा बढ़ गया मामला तो पत्नी ने…

Also Read
View All
STF पर दोनों हाथों से फायरिंग करने वाले शातिर के पैर में लगी गोली, तीन गिरफ्तार…देवरिया में बड़े कांड की जुगत में थे मऊ के बदमाश

संवेदनहीन होते खून के रिश्ते, भाइयों ने ही मृतक का अंतिम संस्कार करने से कर दिया इंकार…पुलिसकर्मियों ने निभाया वर्दी का फर्ज

यूपी में पूर्व भाजपा विधायक समेत 6 पर महिला से मारपीट, अश्लील हरकत का आरोप…मुकदमा दर्ज

यूपी में चल रहा था राष्ट्रीय सुरक्षा से गंभीर खिलवाड़, “सिमबॉक्स फ्रॉड” कर टेलीकॉम को लगा रहे थे करोड़ों का चूना

बारात में लग्जरी गाड़ियां तो बहुत देखे होंगे…पर देवरिया में निकली ऐसी बारात भी बन गई कौतूहल का केंद्र

अगली खबर