देवरिया

देवरिया में दरोगा की पिस्टल छीनकर ताबड़तोड़ फायरिंग, जवाबी कारवाई में पशु तस्कर को लगी गोली…मौके पर मची अफरातफरी

देवरिया में मंगलवार की देर रात पशु तस्कर को इलाज कराने ले जा रही पुलिस टीम से टॉयलेट का बहाना बना कर जीप से उतरने के बाद उसने दरोगा की पिस्टल छीन कर फायरिंग शुरू कर दिया।

less than 1 minute read
Nov 12, 2025
फोटो सोर्स: पत्रिका, पुलिस एनकाउंटर में घायल पशु तस्कर

मंगलवार की देर रात देवरिया जिले में पुलिस महकमे में उस समय हड़कंप मच गया जब मेडिकल के लिए ले जाए जा रहे एक शातिर पशु तस्कर दिलीप सोनकर ने दास नरहिया मोड़ के पास पुलिस की पिस्टल छीनकर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस की टीम से पशु तस्कर ने टॉयलेट जाने की बात कह गाड़ी रुकवाई, जैसे ही वह नीचे उतरा उसने एक दरोगा की पिस्टल छीन कर फायरिंग शुरू कर दिया।

ये भी पढ़ें

‘सबसे पहले हमने फेंफड़ा देखा….’ चश्मदीदों ने सुनाई कार ब्लास्ट की पूरी कहानी; कैसे पलभर में बदल गया माहौल?

दरोगा की पिस्टल छीन कर ताबड़तोड़ फायरिंग, जवाबी कारवाई में लगी गोली

अचानक हुई इस घटना से पुलिसकर्मी भी हतप्रभ हो गए, और फौरन पोजीशन लेते हुए जवाबी फायरिंग शुरू किए। इस गोलीबारी में पशु तस्कर के पैर में गोली लग गई और वह घायल होकर गिर गया। बता दें कि ग्यारह नवम्बर को थाना बनकटा पुलिस ने एक पिकअप से ग्यारह गौवंशीय पशुओं को बरामद किया था। इसी दौरान पुलिस ने दिलीप सोनकर निवासी परसिया करकटही थाना खुखुंदू, जिला देवरिया को गिरफ्तार किया था। उसके पास से एक देशी तमंचा और दो जिंदा कारतूस भी मिले थे। पुलिस के अनुसार, दिलीप सोनकर के खिलाफ अब तक 8 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। ASP साउथ सुनील कुमार ने बताया कि उसके खिलाफ अतिरिक्त धाराओं में नया मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें

2 सालों से विस्फोटक जुटा रही थी डॉ. शाहीन; सिर्फ दिल्ली ही नहीं बल्कि पूरे देश में धमाकों का प्लान! कई बड़े खुलासे

Published on:
12 Nov 2025 02:14 pm
Also Read
View All

अगली खबर