देवरिया

फेल करने का भय दिखा स्कूल प्रबंधक करता रहा नाबालिग से रेप, तबियत खराब होने पर परिजनों के उड़े जोश

नाबालिग छात्रा को स्कूल प्रबंधक द्वारा फेल करने की धमकी देकर बार बार दुष्कर्म करने की घटना सामने आई है। परिजनों की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

less than 1 minute read
Oct 06, 2025
फोटो सोर्स: सोशल मीडिया, नाबालिग छात्रा से रेप, स्कूल प्रबंधक गिरफ्तार

देवरिया जिले में एक हैरान करने वाली घटना हुई है, यहां एक स्कूल प्रबंधक वहां पढ़ने वाली नाबालिग छात्रा को फेल करने की धमकी देकर महीनों से दुष्कर्म करता रहा। बीते कुछ दिनों से जब पीड़िता की तबियत खराब होने लगी तब घर वालों को शंका हुई और मामला खुला। पुलिस को सूचना देने के बाद सदर कोतवाली क्षेत्र में एक नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म के आरोप में स्कूल प्रबंधक को गिरफ्तार किया गया है।

ये भी पढ़ें

15 साल की किशोरी को घर से किया अगवा, कमरे में ले जाकर किया दुष्कर्म, तीन पर मुकदमा

स्कूल प्रबंधक महीनों से कर रहा था नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म

देवरिया सदर CO संजय रेड्डी ने बताया कि सदर कोतवाली क्षेत्र के एक व्यक्ति ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया कि कक्षा आठ में पढ़ने वाली उसकी नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म किया गया है। उन्होंने तहरीर के हवाले से बताया कि पीड़िता कक्षा आठ की छात्रा है और स्कूल प्रबंधक कई दिनों से उसका कथित तौर पर यौन शोषण कर रहा था। लड़की पिता ने बताया कि दो दिन पहले जब वे छुट्टी पर घर आए, तो उनकी बेटी डरी-सहमी थी और उसकी तबीयत भी ठीक नहीं थी। बच्ची ने बताया कि जब वह कक्षा से टॉयलेट जाती थी, तो प्रबंधक उसे अपने ऑफिस में बुलाता था और टॉयलेट में ले जाकर उसके कपड़े उतरवा देता था।

तहरीर मिलने पर पुलिस ने किया गिरफ्तार

वह फेल करने और जान से मारने की धमकी देकर उसके साथ दुष्कर्म करता था। CO ने बताया कि घटना की जानकारी पीड़िता ने अपने परिजनों को दी और पुलिस ने तहरीर के आधार पर तत्काल प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। उन्होंने बताया कि आरोपी को औपचारिक तौर पर गिरफ्तार कर लिया गया है और प्रासंगिक धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है।

ये भी पढ़ें

‘अंकल मैंने किया क्या है’, चौकी इंचार्ज ने मूंछों पर ताव देकर कर दी थप्पड़ों की बारिश- कहा- दुरुस्त कर दूंगा

Published on:
06 Oct 2025 02:54 pm
Also Read
View All
STF पर दोनों हाथों से फायरिंग करने वाले शातिर के पैर में लगी गोली, तीन गिरफ्तार…देवरिया में बड़े कांड की जुगत में थे मऊ के बदमाश

संवेदनहीन होते खून के रिश्ते, भाइयों ने ही मृतक का अंतिम संस्कार करने से कर दिया इंकार…पुलिसकर्मियों ने निभाया वर्दी का फर्ज

यूपी में पूर्व भाजपा विधायक समेत 6 पर महिला से मारपीट, अश्लील हरकत का आरोप…मुकदमा दर्ज

यूपी में चल रहा था राष्ट्रीय सुरक्षा से गंभीर खिलवाड़, “सिमबॉक्स फ्रॉड” कर टेलीकॉम को लगा रहे थे करोड़ों का चूना

बारात में लग्जरी गाड़ियां तो बहुत देखे होंगे…पर देवरिया में निकली ऐसी बारात भी बन गई कौतूहल का केंद्र

अगली खबर