देवरिया

यूपी में भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की मौत, अनियंत्रित बस की ठोकर से बुलेट के परखच्चे उड़े

बुधवार की रात जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र में भीषण सड़क दुर्घटना में दो दोस्तों की मौत हो गई, दोनो युवक बुलेट से घर लौट रहे थे कि रास्ते में अनियंत्रित बस ने बुलेट को ठोकर मार दिया।

less than 1 minute read
Dec 25, 2025
फोटो सोर्स: पत्रिका, भीषण सड़क दुर्घटना

देवरिया में बुधवार की रात भीषण सड़क हादसे में दो दोस्तों की मौत हो गई है, दुर्घटना रात साढ़े दस बजे के लगभग रामपुर कारखाना क्षेत्र में भीमपुर चौराहा के पास उस समय हुई जब तेज रफ्तार बस ने बुलेट से जा रहे दो दोस्तों को टक्कर मार दी। इस टक्कर के बाद बुलेट गहरे गड्ढे में जा गिरी।

ये भी पढ़ें

एक बाइक पर सवार 5 लोग ट्रेन से कटे, रेलवे ट्रैक पर बिखरे चीथड़े; 500 मीटर तक घिसटती रही बाइक

अनियंत्रित बस की ठोकर से बुलेट सवार दो दोस्तों की मौत

दुर्घटना के बाद तेज धमाके की आवाज सुनकर भारी भीड़ जुट गई, फौरन पुलिस को सूचना दी गई। दोनों गंभीर रूप से घायल युवकों को जिला अस्पताल देवरिया ले गए। अस्पताल में चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने मृतकों की पहचान सदर कोतवाली क्षेत्र की भुजौली कॉलोनी निवासी हर्षित राव पुत्र सदाशिव राव और आर्यन सिंह पुत्र राजेश सिंह के रूप में हुई है। दोनों युवक बुलेट बाइक से गौरा खास की ओर जा रहे थे। बताया जा रहा है कि सामने से आ रही एक सरकारी बस ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक असंतुलित होकर फिसल गई और गड्ढे में गिर गई।

परिजनों की चीत्कार से गमगीन हुआ जिला अस्पताल

सदर कोतवाली पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवकों की दुर्घटना में मौत की खबर मिलते ही परिजन बदहवास हो गए, जिला अस्पताल में उनकी चीत्कार से हर किसी के आंख में आंसू आ गए। पुलिस दुर्घटनाग्रस्त बस और ड्राइवर के बारे में जानकारी जुटा रही है।

ये भी पढ़ें

आदमी 1 हत्यारे 6! धारदार हथियार से काट डाला शरीर; इस वजह से किया गया खौफनाक हत्याकांड

Published on:
25 Dec 2025 12:03 am
Also Read
View All

अगली खबर