देवरिया में अनियंत्रित दो बाइक आपस में ही टकरा गईं जिससे पांच लोग घायल हो गए। इसी बीच पीछे से आ रही ट्रक ने दो महिलाओं के पैरों को कुचल दिया। दुर्घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी मची रही।
जानकारी के मुताबिक गौरीबाजार के सोहसा निवासी अमित कुमार अपनी बाइक से बहन रागिनी और मां को लेकर जा रहे थे। गौरीबाजार-हाटा मार्ग पर रामपुर के समीप पीछे से आ रही दूसरे बाइक सवार ने इनकी बाइक में टक्कर मार दी। इसके बाद अनियंत्रित होकर दोनों बाइक पर सवार पांच लोग सड़क पर गिर गए। उसी दौरान गौरीबाजार के तरफ से तेज रफ्तार में आ रहा ट्रक बाइक को रौंदते हुए रागिनी और ममता के पैर पर चढ़ गया।इस हादसे में एक बाइक पर सवार अमित कुमार शर्मा उसकी बहन रागिनी और ममता और दूसरी बाइक पर सवार क्षेत्र के डूमरी निवासी मंटू यादव, अंकित पटेल घायल हो गए।आसपास के लोगों ने घायलों को एंबुलेंस से महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज देवरिया भेजा। जहां से स्थिति गंभीर देख रागिनी और ममता को बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है आगे की कारवाई की जा रही है।