देवरिया

अनियंत्रित बाइक आपस में टकराई, पांच घायल…दो महिलाओं के पैर को ट्रक ने कुचला

देवरिया में अनियंत्रित दो बाइक आपस में ही टकरा गईं जिससे पांच लोग घायल हो गए। इसी बीच पीछे से आ रही ट्रक ने दो महिलाओं के पैरों को कुचल दिया। दुर्घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी मची रही।

less than 1 minute read
Feb 02, 2025

रविवार को देवरिया में तेज रफ्तार से आ रही दो बाइकें आपस में टकरा गई, इस हादसे में पांच लोग घायल हो गए।घायलों में एक ही परिवार के मां-बेटी और बेटा शामिल हैं। मां-बेटी की स्थिति गंभीर देख उन्हें BRD मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया।

बाईकों की भिंडत के बाद गिरे दो महिलाओं के पैर पर चढ़ा ट्रक

जानकारी के मुताबिक गौरीबाजार के सोहसा निवासी अमित कुमार अपनी बाइक से बहन रागिनी और मां को लेकर जा रहे थे। गौरीबाजार-हाटा मार्ग पर रामपुर के समीप पीछे से आ रही दूसरे बाइक सवार ने इनकी बाइक में टक्कर मार दी। इसके बाद अनियंत्रित होकर दोनों बाइक पर सवार पांच लोग सड़क पर गिर गए। उसी दौरान गौरीबाजार के तरफ से तेज रफ्तार में आ रहा ट्रक बाइक को रौंदते हुए रागिनी और ममता के पैर पर चढ़ गया।इस हादसे में एक बाइक पर सवार अमित कुमार शर्मा उसकी बहन रागिनी और ममता और दूसरी बाइक पर सवार क्षेत्र के डूमरी निवासी मंटू यादव, अंकित पटेल घायल हो गए।आसपास के लोगों ने घायलों को एंबुलेंस से महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज देवरिया भेजा। जहां से स्थिति गंभीर देख रागिनी और ममता को बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है आगे की कारवाई की जा रही है।

Published on:
02 Feb 2025 09:05 pm
Also Read
View All

अगली खबर