
गोरखपुर क्षेत्र में सड़क सुधार की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल हुई है। सांसद रवि किशन की पहल के तहत गोरखपुर के संसदीय लोकसभा क्षेत्र एवं विधानसभा/तहसील कैम्पियरगंज की 24 सड़कों के चौड़ीकरण और नव निर्माण को पीएमजीएसवाई-IV के अंतर्गत शामिल करने का सकारात्मक निर्णय लिया गया है।
उत्तर प्रदेश राज्य में पहले से ही पीएमजीएसवाई-I एवं II के अंतर्गत निर्धारित सड़कों और पुलों के निर्माण के लक्ष्यों को पूर्ण कर लिया गया है। इस उपलब्धि के मद्देनजर, राज्य सरकार द्वारा अब इन 24 सड़कों को पीएमजीएसवाई-IV के अंतर्गत शामिल करने पर विचार किया जा रहा है। यदि यह संभव नहीं होता, तो इन्हें अन्य योजनाओं के तहत शामिल कर आगे की कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।
यह कदम गोरखपुर क्षेत्र में सड़क परिवहन व्यवस्था में सुधार लाने, बेहतर मार्ग सुविधा उपलब्ध कराने और स्थानीय विकास को गति देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। क्षेत्रवासियों को सुरक्षित एवं सुविधाजनक मार्गों के साथ-साथ विकास की नई राह पर अग्रसर होने में सहयोग मिलेगा। समग्र रूप से, यह उपलब्धि गोरखपुर की विकास यात्रा में एक नयी ऊर्जा का संचार करेगी और स्थानीय जनता के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाएगी।
Updated on:
02 Feb 2025 08:11 pm
Published on:
02 Feb 2025 08:06 pm
बड़ी खबरें
View Allगोरखपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
