CG Crime News: पुलिस ने गांजा की कीमत करीब 1 लाख 43 हजार 880 रूपए आंकी है। आरोपी के पास से एक एंड्रायड मोबाइल, 1800 रू नगदी जब्त किया है।
CG Crime News: गांजा तस्करी करने के मामले में पुलिस ने यूपी के एक युवक को 9 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एसपी आंजनेय वार्ष्णेय के निर्देश पर लगातार वाहनों की जांच पड़ताल की जा रही है। इसी कड़ी में 29 अक्टूबर को मथुराडीह मोड़ भोयना के पास एक नीले रंग के जूपिटर स्कूटी क्रमांक-यूपी-63-एजेड-5573 की पुलिस ने जांच पड़ताल की। तलाशी लेने पर स्कूटी की डिक्की में 9.592 किग्रा गांजा मिला।
पूछताछ में वाहन चालक ने अपना नाम रविशंकर विंद (26) पिता कन्हैया विंद निवासी सेमरी थाना विंध्याचल जिला मिर्जापुर उत्तर प्रदेश बताया। पुलिस ने गांजा की कीमत करीब 1 लाख 43 हजार 880 रूपए आंकी है। आरोपी के पास से एक एंड्रायड मोबाइल, 1800 रू नगदी जब्त किया है। अर्जुनी पुलिस ने उसके खिलाफ धारा-20बी (1), बी(2) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
एक अन्य मामले में कोतवाली पुलिस ने महंत घासीदास वार्ड की महिला को 3 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। मुखबिर से मिली सूचना के बाद कोतवाली पुलिस महंत घासीदास वार्ड में शासकीय शौचालय के पास पड़ताल की। उषा धुरी (48) पति करण धुरी को गांजा विक्रय करते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया।
उसके पास से एक थैले में करीब 3.300 किग्रा गांजा जब्त किया गया है, जिसकी कीमत 33 हजार रूपए आंकी गई है। साथ ही 1 हजार रूपए नगद जब्त किया गया है। आरोपी महिला के खिलाफ धारा-20 (ख) एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।