11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: जुआ-सट्टा खेलने वालों की अब खैर नहीं, बस्तर पुलिस ने बनाया जबरदस्त प्लान…

CG News: पुलिस ने जुआरियों के धर पकड़ के लिए अपने सूचना तंत्र को मजबूत कर लिया है। इतना ही नहीं ​बल्कि थानेदारों को जुआ संचालन पर तत्काल कार्रवाई का आदेश जारी हुआ है।

less than 1 minute read
Google source verification
CG News

CG News: दीपावली और धनतेरस में कुछ लोग भाग्य आजमाइस के लिए भी जुआ खेलते हैं, वहीं कुछ जगहों पर पेशेवर जुआरी भी जुट जाते हैं। जुआ के इस खेल में कई लोग रातों रात मोटी राशि भी कमा लेते हैं, वहीं कई लोग बर्बाद भी होते हैं।

प्रत्येक वर्ष जिला भर में तकरीबन 50 करोड़ से अधिक का दांव खेला जाता रहा है। महत्वपूर्ण बात है कि इन दिनों ऑनलाइन जुआ का खेल भी हो रहा है। इंटरनेट ऐप का इस्तेमाल कर भी जमकर हो रहा है।

CG News: सूचना तंत्र मजबूत

पुलिस ने जुआरियों के धर पकड़ के लिए अपने सूचना तंत्र को मजबूत किया है जो संभावित जुआ अड्डे होने की सूचना पुलिस तक पहुुंचाएगी। दीपावली पर छापेमारी के लिए जिला स्तर पर टीम गठित की गई है। इसके अलावा सभी थाना की पेट्रोलिंग टीम को भी अलर्ट किया गया है। साथ ही थानेदारों को जुआ संचालन पर तत्काल कार्रवाई का आदेश जारी हुआ है।

यह भी पढ़ें: Mahadev Satta App: अब CBI के हवाले महादेव सट्टा ऐप की जांच, डिप्टी CM का बड़ा ऐलान…

यहां जुटते हैं जुआरी

CG News: जानकारी के मुताबिक इन दिनों जुआरी आसना जंगल, आड़ावाल के आसपास इलाके, नगरनार मार्ग, करकापाल, बिलोरी, कालीपुर, बालिकोन्टा आवास, नया पुल के पीछे जुटते हैं। इन जगहों पर जुआ का संचालन धड़ल्ले से होता है। हालांकि इस बार पुलिस भी जुआरियों को सबक सिखाने के लिए पूरी तरह तैयार दिखाई दे रहा है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बस्तर, महेश्वर नाग ने जानकारी दी कि बस्तर में पुलिस जुआरियों को पकड़ने एलर्ट मोड पर है। पुलिस की पांच पेट्रोलिंग टीम के अलावा सादे वेश में पुलिस के जवान शहर के भीतर और बाहर तैनात रहेंगे।